पाकिस्तान ने मानी आतंकियों को पालने की बात, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले ‘3 दशकों से अमेरिका और पश्चिम के लिए कर रहे ये गंदा काम’

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
Image Source : FILE
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

Pakistan Backing Terror Groups: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अब खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उनका देश भारत के खिलाफ आतंकवादियों का समर्थन करता रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। इसे लेकर एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुई है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री क्या बोले

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री स्काई न्यूज की यल्दा हकीम से बातचीत कर रहे हैं, जब वह उनसे पूछती हैं, ‘क्या आप स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन देने, ट्रेनिंग देने और फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है?’ जवाब में आसिफ ने सनसनीखेज कबूलनामे में कहा, ‘हां, हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए यह गंदा काम करते आ रहे हैं।’

आतंकियों को पनाह देता रहा है पाकिस्तान

ख्वाजा आसिफ अपने जवाब में कहा, “अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में और बाद में 9/11 के बाद के युद्ध में शामिल नहीं होते, तो पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता।” एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि ख्वाजा आसिफ के बयान से यह बात साफ हो जाती है कि पाकिस्तान कई वर्षों से आतंकी समूहों को पनाह दे रहा है।

भारत के सख्त तेवर

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बेहद कड़े कदम उठाए हैं। भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को भी रोक दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भरोसा दिलाया है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के साथ-साथ इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवाद के बचे हुए गढ़ों को खत्म करने का समय आ गया है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के अपराधियों की कमर तोड़ देगी।

Latest World News

Read More at www.indiatv.in