चीख पुकार के बीच निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैरसन में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर है। 28 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते हुए कदम भी उठाए हैं। पाकिस्तान के राजदूत को बुधवार देर रात को तलब किया गया था। इस बीच हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आतंकी निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ पता लगता है कि आतंकियों ने पहले मैदान के बीच लोगों को इकट्ठा कर एक लाइन में बैठाया, इसके बाद बेरहमी से गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन, कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल

—विज्ञापन—

वीडियो बेहद डरा देने वाला है, जिसमें आतंकी फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को किसी व्यक्ति ने दूर से रिकॉर्ड किया है, जिसमें चीखने-चिल्लाने की आवाज भी आ रही है। हमले के बाद पाकिस्तान और उसके यहां पल रहे आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग होने लगी है। देश के अलग-अलग इलाकों में कैंडल मार्च निकालकर लोग मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर लोगों को निशाना बनाया था। सभी पर्यटक पहलगाम घाटी में घूमने के लिए निकले थे। आतंकी बैरसन के मैदान में पहुंचे और लोगों को इकट्ठा कर फायरिंग की। इसके बाद औरतों को छोड़ दिया और फरार होते समय कहा कि मोदी को जाकर बता देना।

3 डायरेक्शन से घुसे थे आतंकी

हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें महिलाएं अपने परिजनों को छोड़ देने की गुहार लगातीं नजर आई थीं। आतंकी हमले की जगह खुला मैदान है, लेकिन इसके बाद पहाड़ी इलाका शुरू होता है। वहां घने जंगल में आतंकी फरार हुए थे। इस खुले मैदान को फेंसिंग के जरिए कवर किया गया है। आतंकियों को पता था कि इस जगह से हमला कर आसानी से जंगल में छिपा जा सकता है। हमले से पहले आतंकियों ने रेकी भी की थी। आतंकियों को पता था कि सीधा रास्ता नहीं होने की वजह से फोर्स देरी से पहुंचेगी, तब तक निहत्थे लोगों को आसानी से टारगेट किया जा सकेगा। आतंकी 3 डायरेक्शन में जंगल के रास्ते आए थे।

यह भी पढ़ें:अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, चीनी स्टील बुलेट; पहलगाम आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या-क्या खुलासे?

Current Version

Apr 24, 2025 15:10

Edited By

Parmod chaudhary

Read More at hindi.news24online.com