24 April 2025: पंचांग के मुताबिक फिलहाल वैशाख माह का पहला पक्ष चल रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होगा. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास की माने तो अप्रैल में ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहने वाली है.
इसका मतलब यह है कि अप्रैल में कोई ग्रहण तो नहीं लगेगा. लेकिन ग्रहों का तांडव कई राशियों के जीवन में खलबली मचा देगा. साथ ही ग्रहों की यह स्थिति देश-दुनिया के लिए भी शुभ नहीं मानी जा रही है.
24 अप्रैल को ग्रहों का तांडव
पाप ग्रह के रूप में देखा जाने वाला राहु वर्तमान में पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र में है और क्रूर ग्रह के रूप में देखे जाने वाले शनि भी इसी नक्षत्र में हैं. शनि और राहु का एक ही नक्षत्र में होना ज्योतिषीय दृष्टिकोण से शुभ नहीं माना जा रहा है. बात करें 24 अप्रैल 2025 की तो इस दिन एकादशी तिथि रहेगी और वरुथिनि एकादशी का व्रत रखा जाएगा. मंगल कर्क राशि में, शनि मीन राशि में और राहु मीन में मौजूद रहेंगे. राहु और शनि के मीन राशि में होने से पिशाच योग भी पहले से ही बना हुआ है. नवग्रहों में शनि, राहु और मंगल को सबसे अधिक प्रभावी ग्रह माना गया है. इन तीनों ग्रह की दृष्टि जिसपर पड़ जाती है उसका समय मुश्किल भरा रहता है. आइये जानते हैं 24 अप्रैल को ग्रहों की इस स्थिति का किन राशियों पर पड़ेगा असर.
किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी
- वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वाले जातकों को शनि, मंगल और राहु से इस समय अच्छे फल नहीं मिलेंगे. इसलिए वर्कप्लेस पर सावधानी रखें. मेहनत और ईमानदारी से आपना काम करें.
- सिंह राशि (Leo): जीवनसाथी के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती है. इसलिए इस समय कुछ भी छिपाने से बचें और खुलकर अपने मन की बात कहें. इस समय निवेश करने से बचने की भी सलाह दी जाती है.
- वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के लिए भी शनि, मंगल और राहु जैसे ग्रहों का तांडव बहुत अधिक अच्छा नहीं रहेगा. इस समय स्थितियां प्रतिकूल फलदायी साबित हो सकती है. परिवारिक रिश्तों में भी दूरियां बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें: Maa Laxmi: मेष राशि वाले लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए क्या करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com