Market Momentum : डॉलर इंडेक्स से मिल रहा सपोर्ट, बाजार एक अच्छे अपट्रेंड में, गिरावट में खरीदारी का मौका न चूकें – market momentum dollar index is providing support market is in a good uptrend do not miss the opportunity to buy in any dip

Stock market : मार्केट के टेक्नो-फंडा स्ट्रकचर चर्चा करते हुए JM Financial के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बाजार अब एक अच्छे अपट्रेंड में आ चुका है। बाजार में जोरदार तेजी के बाद थोड़ी से मुनाफावसूली हो रही है। बाजार में अब अच्छे अपट्रेंड बनने शुरू हो चुके हैं। शायद में बीच में को डिप आए भी तो ये खरीदारी का बहुत अच्छा मौका होगा। बाजार के लिए कई अच्छे संकेत हैं। पहला है डॉलर इंडेक्स जो 110 के स्तर से गिरकर लगभग 90 के नीचे जा चुका है। ये इस बात का साफ संकेत है कि डॉलर की वैल्यू कम हो रही है। डॉलर की कमजोरी का फायदा रुपए को भी मिल रहा है। रुपए में हाल के दिनों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है।

दूसरी अच्छी बात ये है कि निफ्टी और अमेरिकी बाजार की तुलना करने पर पता चलता है। कि भारतीय बाजार अब साफतौर पर अमेरिकी बाजारों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। डोमेस्टिक थीम्स में बैंक और फाइनेंशियल्स को आरबीआई के हाल में आए तीन फैसलों का फायदा मिल रहा है। आरबीआई ने रेपो रेट घटाया है, रिस्क वेट कम किया है ओर ओपन मार्केट के जरिए सिस्टम में नकदी बढ़ाई है। इसका फायदा बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के मिल रहा है। ये ओवरवेट सेक्टर है। इसके चलते ओवरऑल मार्केट में आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। बाजार में किसी भी करेक्शन में अच्छे शेयरों में खरीदारी का मौका खोजें।

आशीष चतुरमोहता ने बताया कि एफएमसीजी और खपत वाले शेयरों पर उनका व्यू पॉजिटिव है। आगे ग्रामीण इकोनॉमी में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। बजट में जो टैक्स छूट दी गई है उसका भी असर अब देखने को मिलेगा। आरबीआई के हाल के कदमों से भी लिक्विडिटी बढ़ेगी। इसका असर खपत पर देखने को मिलेगा। आगे हमें एफएससीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

पावर सेक्टर में अगले 10 साल तक रहेगी मजबूती, NTPC और PFC में दिखेगी जोरदार तेजी – सुदीप बंद्योपाध्याय

आईटी पर बात करते हुए आशीष में कहा कि इस सेक्टर में अभी भी कुछ दिक्कतें बनी रहेंगी। इसकी आज की तेजी एक शॉर्ट टर्म पुल बैक से ज्यादा नहीं है। क्या इस सेक्टर में लंबे समय तक तेजी कायम रहेगी, इस पर स्थिति साफ नहीं है। आईटी में वेट एंड वॉच की सलाह होगी।

आशीष ने आगे कहा कि उनको फार्मा की तुलना में हेल्थकेयर ज्यादा अच्छा लग रहा है। हॉस्पिटल सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। आशीष को इस सेक्टर में अपोलो हॉस्पिटल, नारायणा हेल्थ और मेदांता जैसे शेयर अच्छे लग रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com