जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 घायल हो गए। हमला बैसरन घाटी में हुआ। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी फरार हो गए। फिलहाल पूरे देश में इस हमले के बाद गुस्सा है। इस बीच दहशतगर्दों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस हमले को अंजाम देने में 4 दहशतगर्द शामिल थे। इंटेलिजेंस सूत्रों की मानें तो दो आतंकी फॉरेन और दो लोकल इसमें शामिल थे। उधर उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है।
इस बीच इस हमले को लेकर पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है। हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है। वहां के लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर चुके हैं। सरकार लोगों के हक मार रही है। उनका शोषण कर रही है।
खबर अपडेट की जा रही है।
Current Version
Apr 23, 2025 10:45
Edited By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com