Atichari Yoga 2025 Can this move of Guru spoil your 5 years of hard work

Atichari Yoga 2025: ज्योतिष शास्त्र में अतिचारी योग का निर्माण तब होता है जब कोई ग्रह या गुरु ग्रह अपनी गति से तेज चलकर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है और फिर वक्री होकर पुन: पीछे लौटता है इसे अतिचारी योग कहा जाता है. 14 मई 2025 को गुरु की चाल में परिवर्तन होने वाला है.

गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन 12-13 महीने के अंतराल में होता है. गुरु साल 2025 मई से 2032 तक अतिचारी गति से चलेंगे. गुरु ग्रह जो 12-13 महीने में अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं वो इस बार 14 मई को वृषभ राशि से मिथुन राशि में परिवर्तन करने वाले हैं. इसके 5 महीने के बाद यानि 18 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और इसके बाद 11 नवंबर को गुरु वक्री अवस्था में आ जाएंगे. गुरु की यह अतिचारी चाल 2032 तक रहेगी.

गुरु की यह चाल आपकी 5 साल की मेहनत बिगाड़ सकती है?

अतिचारी योग बनने के कारण यह योग आपकी 5 साल की मेहनत पर असर डाल सकता है. जानते हैं किन मामलों में आपको सावधान रहने की जरुरत है.

अगर आपने नए बिजनेस आ नई नौकरी की शुरूआत की है तो यह समय आपके लिए कठिन हो सकता है. हर काम को बहुत सावधानी पूर्वक करें. यह योग आपकी 5 साल की मेहनत पर असर डाल सकता है.

अगर इस दौरान आपने किसी प्रॉपर्टी या पैसों का इंवेस्टमेंट किया है तो यह इस दौरान आपको मुनाफा नहीं मिलेगा, यह समय आपके लिए कठिन साबित हो सकता है.

अगर आप किसी बात की प्लैनिंग करके चल रहे हैं और चाहते हैं अपनी योजनाओं के हिसाब से चलना तो अतिचारी योग के चलते यह आपकी योजनाओं पर पानी फेर सकता है.

Shani Dev: इन 3 राशियों पर है शनि की तीसरी नजर, जो जीवन तक तबाह कर सकती है!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

 

Read More at www.abplive.com