Russia-Israel On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हमले के 24 घंटे के भीतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से संपर्क कर गहरी संवेदना और आतंक के खिलाफ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले को “क्रूर और अमानवीय” करार देते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं हो बनता है. हम उम्मीद करते हैं कि इसके पीछे शामिल लोग और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए आगे लिखा कि प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराना चाहता हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी सच्ची सहानुभूति है.
✉️ President of Russia Vladimir Putin extends condolences to President of India @rashtrapatibhvn and Prime Minister of India @narendramodi over the terrorist attack in Pahalgam.
✍️ This heinous crime can have no justification. pic.twitter.com/caAcAqAFcu
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) April 22, 2025
नेतन्याहू का बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपने आधिकारिक संदेश में इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ खड़ा है. यह बयान एक बार फिर साबित करता है कि भारत और इजरायल के बीच कूटनीतिक और सुरक्षा सहयोग कितना गहरा है, विशेष रूप से आतंकवाद जैसे साझा खतरों के खिलाफ है.
My dear friend @narendramodi,
I am deeply saddened by the barbaric terrorist attack in #Pahalgam, Jammu & Kashmir, that killed and injured dozens of innocents.
Our thoughts and prayers are with the victims & their families.
Israel stands with India in its fight against terrorism.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) April 22, 2025
आतंकी हमले पर श्रीलंका का बयान
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करतें हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.श्रीलंका आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ दृढ़ एकजुटता में खड़ा है. हम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हैं.
अमेरिका ने आतंकवादी हमले की कि कड़ी निंदा
कश्मीर हमले पर अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं.पर्यटकों और नागरिकों की हत्या करने वाले ऐसे जघन्य कृत्य को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अपराधियों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान करते हैं.
भारत को मिल रहा है वैश्विक समर्थन
इस हमले की अमेरिका, फ्रांस, रूस, इजरायल, श्रीलंका और ईरान जैसे देशों ने निंदा की है. उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय का यह एकजुट समर्थन भारत की कूटनीतिक ताकत को दर्शाता है और यह संकेत देता है कि आतंकवाद को अब दुनिया किसी सीमित दृष्टिकोण से नहीं देख रही.
Read More at www.abplive.com