Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24181-24242 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24378-24441/24500 पर है। वहीं पहला बेस 24021-24110 पर है जबकि बड़ा बेस 23848/23910-23966 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल थोड़ी थकान दिखी। पहला रजिस्टेंस पार नहीं हुआ। कंसोलिडेशन हुआ लेकिन overbought नहीं है। FIIs की खरीदारी कम थी, DIIs ने भी बिकवाली की, FIIs ने इंडेक्स शॉर्ट किया। 24200 पर भारी कॉल राइटिंग, इसके बाद 24400-24500 पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि 24100-24200 पर भारी पुट राइटिंग, FMCG, फार्मा अब हिस्सा ले रहे हैं। मजबूत ग्लोबल संकेत और तेजी और बढ़ाएंगे, पोजीशनल ट्रेड्स के लिए अच्छा है। डे ट्रेडर्स बड़े गैपअप के पीछे नहीं भागें, छोर पर ट्रेड करेंगे तो अच्छा, शॉर्ट कवरिंग भी संभव है। इस बड़े गैपअप के बाद पहला रजिस्टेंस सपोर्ट बन जाएगा, पुट राइटर्स आकर्षित होंगे।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि गिरावट में 24181-24242 के पास खरीदें तो अच्छा है। 24200 के ऊपर 24441-24500 तक जा सकते हैं।
बैंक निफ्टी की राय
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55877-56040 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56221-56377/56456 पर है। वहीं पहला बेस 55188-55341 पर है जबकि बड़ा बेस 54670-54910 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल बैंक निफ्टी ने अच्छा किया, कॉल राइटर्स का जोन 56000 हासिल हुआ। अब PSU बैंक अगुआई कर रहे हैं, अभी भी PSU बैंकों में बेहतर रिस्क रिवॉर्ड रहा। 56000 पर कॉल राइरटर्स मजबूती से जमे, यह पोजिशनल ट्रेड के लिए बेहतर रहा। डे ट्रेडर्स के लिए थोड़ी कठिनाई होगी, रजिस्टेंस-1 पर खुला तो मुनाफावसूली संभव है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि बेस-55341-55188 पर गिरावट में एंट्री करें, इस गैप-अप के बाद 55700-500 मिलेगा। गिरावट में एंट्री करने की कोशिश करें या फिर 56040 के ऊपर टिकने का इंतजार करें। 56040 के ऊपर टिका तो ऊपर की ओर 56221-56377-56456 भी मिल सकता है। रिस्क रिवॉर्ड के मद्देनजर 56377-56456 के जोन में मुनाफावसूली जरूर करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com