Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अभी तक 26 लोगों की मौत हुई है. इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर समेत दिल्ली-मुंबई में भी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ खड़े हैं.
‘भारत के साथ मजबूती से खड़ा है अमेरिका’
ट्रंप ने कहा, “कश्मीर से बहुत ही परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं.”
इस समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर हैं. उन्होंने भी पहलगाम हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, “मैं भारत के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.”
कई राज्यों में पुलिस अलर्ट
इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में पुलिस अलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय सऊदी अरब के दौरे पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी इस आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी से फोन पर बात करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई टॉप अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक बुलाई. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
Read More at www.abplive.com