Anil Singhvi Market Strategy: ब्लू स्काई ज़ोन में जाएगा Bank Nifty! नोट कर लें ट्रेडिंग वाला लेवल

Anil Singhvi Market Strategy: ग्लोबल बाजारों से थोड़े मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार की सुबह Gift Nifty हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. अमेरिकी वायदा बाजार भी हरे निशान में थे. कल अमेरिकी बाजारों में बड़ा क्रैश बाजार के लिए चिंता की बात हो सकती है, लेकिन फिलहाल घरेलू बाजारों के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं, तो अमेरिका की गिरावट अभी हमारे लिए बड़ी चिंता की बात नहीं हो सकती है. खास बात ये कि अमेरिका टैरिफ वॉर की वजह से नहीं बल्कि खुद के झगड़े से गिरा है. पिछले 5 दिनों से भारतीय बाजार बेहद मजबूत रहे हैं. लगातार 4 दिनों से FIIs की कैश और वायदा में खरीदारी के आंकड़े आ रहे हैं. इकोनॉमी को लेकर भी अच्छी खबरें आई हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि जब तक अहम सपोर्ट लेवल ना टूटे तब तक ‘Buy On Dips’ करें.

निफ्टी के लिए 23200-23450 रहेगा बेहद मजबूत सपोर्ट रहेगा. निफ्टी पर 24200 के ऊपर टिकने पर 24500 अगला टारगेट है. बैंक निफ्टी के लिए 53100-53350 रहेगा बेहद मजबूत सपोर्ट है. अगर बैंक निफ्टी 55550 के ऊपर टिकता है तो यहां से Blue Sky zone में जाएगा.

आज के लिए अहम संकेत

Global: Negative

FII: Positive

DII: Neutral

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 23900-24000 support zone, Below that 23775-23875 strong Buy zone

Nifty 24200-24335 higher zone, Above that 24400-24500 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 54475-54675 support zone, Below that 54100-54300 strong Buy zone

Bank Nifty 55450-55575 higher zone, Above 55600 Bank Nifty will be ‘बेलगाम घोड़ा’. Next Target near 56000

FIIs Long position at 32% Vs 30%

Nifty PCR at 1.15 Vs 1.17

Bank Nifty PCR at 1.17 Vs 1.16

INDIA VIX unchanged at 15.52

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24000 n Closing SL 23850

Bank Nifty Intraday SL 55000 n Closing SL 54375

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24225

Bank Nifty Intraday n Closing SL 55600

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 23850-24000:

SL 23775 Tgt 24065, 24125, 24175, 24225, 24275, 24300

Aggressive Traders Buy Nifty:

Strict SL 23950 Tgt 24175, 24225, 24300, 24335, 24365, 24400

Aggressive Traders Sell Nifty in 24300-24435 range:

Strict SL 24550 Tgt 24200, 24125, 24075, 24000, 23900, 23850

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 54400-54675: 

SL 54250 Tgt 54900, 55000, 55275, 55450

Aggressive Traders Buy Bank Nifty:

Strict SL 54900 Tgt 55450, 55550, Above 55600 in Blue sky zone. Next Target near 56000

Short call on Bank Nifty will trigger only if it breaks 54250

5 Stocks in F&O Ban:

New In Ban: Tata Elxsi

Out Of Ban: NALCO

Already In Ban: Angel One, Hind Copper, IREDA, Manappuram Fin

Read More at www.zeebiz.com