जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आतंक की वो भयावह झलकें कैद हैं, जिनमें चीख-पुकार, भगदड़ और गोलियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं।
कैमरे में कैद हुआ आतंकी हमला
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पर्यटक पहलगाम की खूबसूरत वादियों में खुद का वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था, लेकिन तभी अचानक गोलियों की आवाजें आने लगती हैं। गोलीबारी होते ही वह व्यक्ति घबराकर भागने लगता है। अगले वीडियो में वही व्यक्ति कहता दिख रहा है “यहां आतंकी हमला हो गया है।” यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है, क्योंकि उसी पल आतंकी हमला हुआ जब यह शख्स रिकॉर्डिंग करवा रहा था।
महिला ने सुनाई आपबीती
एक अन्य वीडियो में एक महिला कहती नजर आ रही है, “हम भेलपूरी खा रहे थे, तभी एक आदमी आया और अचानक फायरिंग कर दी। सब तरफ अफरातफरी मच गई।” इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं और कुछ की मौत की भी खबरें हैं, हालांकि मृतकों की सटीक संख्या की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एक पर्यटक खुद का वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था, तभी आतंकी हमला हो गया!
—विज्ञापन—वीडियो में गोलियों की आवाज को साफ़ सूना जा सकता है, और दहशत को महसूस किया जा सकता है!#Pahalgamterroristattack #Pahalgam pic.twitter.com/uux6S2nOOt
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) April 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कड़ा बयान
सऊदी अरब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा… उन्हें बख्शा नहीं जाएगा!”
आतंकियों को देखते ही गोली मारने का आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद गृह मंत्री को जम्मू कश्मीर जाने के लिए कहा। शाम सात बजे तक अमित शाह जम्मू कश्मीर के रवाना हो चुके थे। राजभवन में एक हाई लेवल बैठक हुई है। वहीं आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।
Current Version
Apr 22, 2025 23:06
Edited By
Avinash Tiwari
Read More at hindi.news24online.com