‘न्याय होगा, हिंसा करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी’, हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पर FBI निदेशक काश पटेल का बड़ा बयान

पंजाब में पिछले कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय और कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माने जाने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में है। आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की अमेरिका के स्कारमेंटो में गिरफ्तारी को लेकर एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसका जिक्र करते हुए खुलासा किया है कि इस मामले की विस्तृत जांच एफबीआई स्कारमेंटो यूनिट द्वारा की गई, जिसमें स्थानीय अमेरिकी एजेंसियों और भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।

क्या कहा FBI डायरेक्टर काश पटेल ने?

एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में हैप्पी पासिया की अमेरिका के स्कारमेंटो में गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। काश पटेल ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हरप्रीत सिंह, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे एक कथित विदेशी आतंकवादी गिरोह का हिस्सा है, जिसके बारे में हमारा मानना ​​है कि वह भारत और अमेरिका दोनों देशों में पुलिस स्टेशनों पर कई हमलों की योजना बनाने में शामिल था। एफबीआई स्कारमेंटो ने स्थानीय और भारत में अपने साझेदारों के साथ समन्वय करके जांच की।सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है और न्याय किया जाएगा। FBI हिंसा करने वालों को ढूंढना जारी रखेगी, चाहे वे कहीं भी हों।’

—विज्ञापन—

18 अप्रैल को एफबीआई ने किया गिरफ्तार 

एफबीआई के निदेशक का यह बयान इस बात का इशारा करता है कि अमेरिका और भारत दोनों देश आतंकवाद और हिंसा की साजिशों के प्रति बेहद गंभीर हैं। अनुमान है कि हैप्पी पासिया को जल्द ही भारत लाया जाएगा ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके। बता दें कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया का नाम पहली बार उस समय सुर्खियों में आया था जब पंजाब में पुलिस थानों पर हुए 14 हमलों में उसके शामिल होने का पता चला था। इसके बाद 18 अप्रैल को एफबीआई ने हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ अवैध इमिग्रेशन, साजिश, और आतंकी कनेक्शन जैसे गंभीर आरोपों की जांच शुरू की।

हैप्पी पासिया पर 5 लाख का इनाम

आतंकी हैप्पी पसिया भारत के वांटेड आतंकियों में से एक है और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम है। वह अभी आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट) की हिरासत में है। हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। हैप्पी पासिया ने पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमले किए थे और सोशल मीडिया पर उनकी जिम्मेदारी ली थी।

Current Version

Apr 22, 2025 08:53

Edited By

Satyadev Kumar

Read More at hindi.news24online.com