लगातार छठे दिन बाजार में तेजी, 67 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, मिडकैप में हुई खरीदारी, टूटा आईटी

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स 187 अंक मजबूत होकर 79,595.59 पर बंद हुआ. निफ्टी 41 अंक चढ़कर 24,167 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 342 अंक चढ़कर 55,647 पर बंद हुआ. आज सबसे अधिक खरीदारी मिडकैप शेयरों में देखी गई. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल, रियल्टी और फार्मा सेक्टर में आज खरीदारी देखने को मिली. वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स टूटकर कारोबार करते नजर आया. 

NIFTY GAINERS

ITC +2.5%

HUL +2%

M&M +2%

JIO FINANCIAL +2%

NIFTY LOSERS

INDUSIND BANK -5%

POWERGRID -2%

HERO MOTOCORP-2%

INFOSYS -2%

TOP GAINERS

DATA PATTERN +8.5%

TRIDENT +6.5%

KFINTECH +6.5%

APAR INDUSTRIES +6%

TOP LOSERS

CHOLA INVEST -5.5%

RAMKRISHNA FORGING -3.5%

TECHNO ELECTRIC -3%

REDINGTON -2.5%

सुबह तेजी के साथ खुला बाजार

आज शेयर बाजार में लगातार 6ठे दिन तेजी के साथ ओपनिंग देखी गई. सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 79,728 पर खुला. निफ्टी 60 अंक मजबूत होकर 24,185 पर खुला. बैंक निफ्टी 110 अंक चढ़कर 55,414 पर खुला. रुपया 0.032 अंक टूटकर 85.16/$ पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल और फार्मा इंडेक्स में तेजी देखी गई. हालांकि बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी आईटी इंडेक्स टूटकर कारोबार करते नजर आया. इसके साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर 80 हजार के जादूई आंकड़े को टच करने के करीब पहुंच गया है.  

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पॉवेल को “मिस्टर टू लेट” और “लूजर” करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने ब्याज दरों में तुरंत कटौती नहीं की, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है. इस तीखे हमले के चलते अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई.

अमेरिकी मार्केट में गिरावट

डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज करीब 1000 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जो लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला है. वहीं टेक-हैवी नैस्डैक में 400 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस तनावपूर्ण माहौल का असर ग्लोबल बाजारों पर भी पड़ा. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,100 के पास पहुंचा, जबकि डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी राहत दिखी और वह 150 अंक ऊपर चला गया. जापानी निक्केई 100 अंक नीचे फिसल गया.

तीन साल के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स 

डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है, जो अब 97.70 के नीचे फिसल गया है. वहीं, 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.4% के करीब पहुंच गई है. निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प की ओर रुख किया, जिससे सोने की कीमतों में तेज उछाल आया. घरेलू बाजार में सोना 2,100 रुपये की तेजी के साथ 97,390 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 125 डॉलर उछलकर 3,455 डॉलर के ऊपर चला गया. चांदी सपाट रही जबकि कच्चे तेल की कीमतें ढाई प्रतिशत गिरकर 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गईं. आज भारतीय बाजार में HCL टेक्नोलॉजी के तिमाही नतीजे आने हैं. इसके साथ ही F&O सेगमेंट में AU बैंक, हैवेल्स, महिंद्रा फाइनेंस और टाटा कम्युनिकेशंस के नतीजों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत के लिए ये है राहत की खबर

इस बीच, भारत सरकार ने चीन और वियतनाम से आयात होने वाले कुछ स्टील उत्पादों पर 12% की सेफगार्ड ड्यूटी 200 दिनों के लिए लगाई है, जिससे घरेलू स्टील कंपनियों को राहत मिल सकती है. RBI ने भी लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) को लेकर नए नियम जारी किए हैं. अब डिजिटल डिपॉजिट पर बैंकों को ढाई प्रतिशत का अतिरिक्त रन-ऑफ रेट लागू करना होगा, जो 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा.

फिनटेक कंपनी Paytm Money ने अपनी मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा के तहत ब्याज दरों को घटाकर 9.75% कर दिया है, जिससे रिटेल और हाई-वैल्यू ट्रेडर्स को बड़ा फायदा होगा. अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की. वेंस ने भारत-अमेरिका सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

Read More at www.zeebiz.com