Samatipur News: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को तीन सड़क हादसे में जहां 5 युवक की मौत हो गई. वहीं 8 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. उनका इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. तीनों घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताते चले कि दलसिंहसराय अनुमंडल के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव में मंगलवार की संध्या दो बाइक के आमने-सामने की हुई टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर निवासी दिनेश पासवान का पुत्र श्रवण कुमार (19 वर्ष), बेगूसराय खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी उमेश पासवान का पुत्र नीरज कुमार (18 वर्ष) और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली शाहपुर निवासी नीतीश कुमार (21वर्ष) के रूप में की गई है.
इस संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि उन्हें करीब साढ़े पांच बजे में सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के तुफान चौक पर दो बाईक सवार युवकों के बीच टक्कर हो गई है, जिसमें बाईक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने थाना के वाहन से ही इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सभी मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.
वहीं दलसिंहसराय एनएच 28 पर ढेपुरा के पास स्थित पावर ग्रिड के पास बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जहां बेगूसराय से पटना जा रही थी बस, वहीं समस्तीपुर से बेगूसराय की तरफ जा रही थी ट्रक. वहीं ट्रक गड्डे में पलट गई. घटना में बस सवार 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. वहीं ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं दलसिंहसराय एस एच 88 स्थित ओवर ब्रिज पर बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जहां अपाचे और आर 15 बाइक में भीषण टक्कर में दो युवक की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: ‘दावत पर बुलाकर बीजेपी नेता ने मरवा दी गोली’, मुंगेर में युवक की मौत के बाद परिजनों का आरोप
Read More at www.abplive.com