Gold Price Hike : भारत का दुनिया में बजा डंका, इतिहास में पहली बार सोना 1 लाख रुपया प्रति 10 ग्राम पार

नई दिल्ली। सोने की कीमत मंगलवार 22 अप्रैल को 1 लाख रुपये हो चुकी है। अभी सुबह 11.03 बजे 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) का भाव 98,753 रुपये चल रहा है। वहीं अब तक 24 कैरेट सोने के दाम ने 99,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर अपना रिकॉर्ड हाई बनाया है। अगर टैक्स या 3 फीसदी जीएसटी (GST) के साथ देखा जाएं, तो सोने का दाम 1 लाख रुपये (Gold Crosses Rs 1 Lakh Per 10 Grams) पहुंच गया है।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की पीएम की तारीफ, बोले- जॉर्जिया मेलोनी दुनिया की असली लीडर…

कल यानी 21 अप्रैल को एमसीएक्स (MCX) पर 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold)  का दाम 96,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था। कल से लेकर अब तक एमसीएक्स पर सोने के भाव में लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है। 21 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड ने 96,726 प्रति 10 ग्राम पहुंचकर रिकॉर्ड हाई बनाया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 31 दिसंबर से अब तक 24 कैरेट सोने का दाम 20,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा है। जिसका मतलब हुआ कि इसमें लगभग 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।

क्या आगे भी बढ़ेगी सोने की कीमत?

पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम इजाफा देखने को मिला है। इसका कारण बढ़ती वैश्विक चिताएं है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने टैरिफ में अभी रोक लगाई तो हैं। लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान नहीं किया है। इसके साथ ही चीन और अमेरिका के बीच बढ़ रही ट्रेडिंग वॉर ने विश्व अर्थव्यवस्था पर खतरा और बढ़ा दिया है। जिसके चलते निवेशक घबराए हुए हैं।

पढ़ें :- Trump tariffs Canada auto :  कनाडा सरकार ने घरेलू वाहन निर्माताओं को टैरिफ राहत देने का ऐलान किया

जब भी विश्व अर्थव्यवस्था पर कोई असर पड़ता है या वैश्विक चिताएं बढ़ जाती है। तो ऐसे समय में निवेशक सुरक्षित निवेश जैसे सोने की ओर रूझान करते हैं। यहीं कारण है कि सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगर ये चिताएं और बढ़ती है तो सोने के दाम में भविष्य में इजाफा आ सकता है। हालांकि ट्रंप टैरिफ का असर शेयर बाजार पर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। आज यानी 22 अप्रैल को फिर एक बार बाजार में अच्छी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

Read More at hindi.pardaphash.com