Amit Mishra on Domestic Violence Allegations: भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने अपने और अपने परिवार पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अमित मिश्रा की पत्नी ने भारतीय क्रिकेटर और उनके परिवार पर घरेलू उत्पीड़न और दहेज की मांग करने के संगीन आरोप लगाए गए थे. दावा किया जा रहा है कि मिश्रा की वाइफ, गरिमा मिश्रा ने 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की और आरोप लगाए कि अमित मिश्रा और उनके परिवार ने शादी के समय उनसे 10 लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग की थी. अब भारत के इस लेग-स्पिन गेंदबाज ने खुद इस विषय पर प्रतिक्रिया सामने रखी है.
अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से निराशा व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, “मीडिया में जो सबकुछ चल रहा है, उसे देख मुझे बहुत निराशा हुई है. मैंने मीडिया को हमेशा सम्मान दिया है, लेकिन खबर चाहे सच भी निकले, फोटो मेरी इस्तेमाल की गई है, ये सारे दावे झूठे हैं.”
अमित मिश्रा ने दी धमकी
अमित मिश्रा ने घरेलू उत्पीड़न और दहेज की मांग के सभी आरोपों को नकारा है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गलत अफवाहें तुरंत रुक जानी चाहिए. मिश्रा ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन कानूनी कार्यवाई करनी पड़ेगी.
I’m extremely disappointed by what’s being circulated in the media. I’ve always respected the press, but while the news itself may be accurate, the photograph used is mine—which is completely incorrect. Using my image for unrelated stories must stop immediately, or I will be…
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 22, 2025
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अमित मिश्रा की वाइफ ने आरोप लगाया कि जब 10 लाख रुपये और एक गाड़ी की डिमांड पूरी नहीं हुई, तो अमित मिश्रा के परिवार ने शादी के समय उनकी विदाई रोक दी थी. यह भी दावा किया गया कि ढाई लाख रुपये मिलने के बाद ही विदाई हुई थी. रिपोर्ट अनुसार गरिमा ने बताया अमित मिश्रा अपने परिवार वालों की बातों में आकर उनके साथ मारपीट करते और गाली-गलौज करते थे.
यह भी पढ़ें:
IPL में फिर निकला मैच फिक्सिंग का जिन्न, LSG vs RR मैच पर लगे गंभीर आरोप; जानबूझकर हारी थी टीम
Read More at www.abplive.com