Jefferies on Auto Stocks: जेफरीज ने टू-व्हीलर कंपनियों का EPS अनुमान घटाया, जानें किन शेयरों पर फिदा है ब्रोकरेज – jefferies on auto stocks jefferies reduced eps estimates of two wheeler companies know which stocks are in the brokerage

जेफरीज ने बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और हीरो मोटो (Hero Moto) को डाउनग्रेड किया है। साथ ही टू-व्हीलर कंपनियों का EPS अनुमान भी घटाया है। यही वजह है कि इन शेयरों पर दबाव दिख रहा हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म रिपोर्ट बताती हैं कि इंडस्ट्री में कंपिटीशन की तस्वीर बदल चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक TVS ने नया मुकाम हासिल किया है, जबकि Hero Moto पुराने दौर के सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है। Bajaj Auto की स्थिति भी दबाव में है।

जेफरीज ने FY26 के लिए इंडस्ट्री वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान 6% घटाया है जबकि FY27 के लिए इंडस्ट्री वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान 2% घटाया है। FY25-28 में सालाना 10% वॉल्यूम ग्रोथ संभव है।

TVS पर Jefferies को भरोसा कायम है। TVS Motor-डोमेस्टिक टू-व्हीलर्स में 18 साल का सबसे ऊंचा मार्केट शेयर है। TVS मोटर का एक्सपोर्ट शेयर भी नई ऊंचाई पर पहुंचा है। एक्सपोर्ट में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। जेफरीज ने टीवीएस के FY26-27 के लिए TVS मोटर का EPS अनुमान 2-3% घटाया है। कम वॉल्यूम के चलते TVS मोटर का EPS अनुमान घटाया है। लेकिन PLI स्कीम के फायदे से कुछ राहत की उम्मीद जताई है। जेफरीज ने टीवीएस मोटर के लिए टारगेट 3,050 रुपये से बढ़ाकर 3,225 रुपये कर दिया है।

जेफरीज ने Bajaj Auto को झटका दिया है। जेफरीज ने वॉल्यूम ग्रोथ सुस्त रहने और बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से टारगेट प्राइस में कटौती की है। जेफरीज ने FY26-27 के लिए बजाज ऑटो का EPS अनुमान 5-11% घटाया है। जेफरीज ने बजाज ऑटो पर डाउनग्रेड कर “Hold” की रेटिंग दी है। हालांकि टारगेट प्राइस 10,550 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 7,500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

जेफरीज ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। हालांकि इस स्टॉक में 6,600 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 6,700 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Nifty मार्च के अपने निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com