लखनऊ। वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर भाजपा सरकार को घेरने वाली सपा-कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, वक़्फ़ संशोधन बिल न सिर्फ पारदर्शिता लाएगा, बल्कि वक़्फ़ बोर्ड की आड़ में सालों से चल रही माफियागिरी पर लगाम लगाएगा।
पढ़ें :- दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें…मायावती ने सरकार पर साधा निशाना
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, वक़्फ़ संशोधन बिल से माफिया कांप रहे हैं, सपा-कांग्रेस में खलबली मची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के 90% मुसलमानों की भलाई के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। वक़्फ़ संशोधन बिल न सिर्फ पारदर्शिता लाएगा, बल्कि वक़्फ़ बोर्ड की आड़ में सालों से चल रही माफियागिरी पर लगाम लगाएगा।
लेकिन सपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राजद को डर सताने लगा है—क्योंकि जब मुसलमानों को सच पता चलेगा कि यह बिल उनके अधिकारों और हक़ की रक्षा के लिए है, तो इन पार्टियों को मुस्लिम बूथों पर एजेंट तक नहीं मिलेंगे। जहां पहले ये लोग वोट बैंक की लहलहाती फसल काटते थे, अब वहाँ की EVM मशीनें कमल के फूल से लबालब भर जाएंगी।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
केशव मौर्य ने कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और ‘अपने देश के लोग बेगाने’। कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं। इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। अब देश-विदेश में उनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। उनकी छवि नितांत एक मसखरा नेता की बन चुकी है। कांग्रेस के कई नेता अंदरखाने यह सच महसूस करते हैं। लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।
पढ़ें :- भाजपा के अंदर पदनाम भले किसी दलित, पिछड़े को मिल जाए पर ‘पदमान’ कभी नहीं मिलता: अखिलेश यादव
Read More at hindi.pardaphash.com