LSG vs DC Dream11 Prediction Match 40, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

LSG vs DC Match 40, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

LSG vs DC Match 40 TATA IPL, 2025 मैच डिटेल्स:

मैच 

LSG vs DC

दिनांक 

22 अप्रैल 2025

समय 

07:30 PM IST

मैदान 

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, India

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Jio HotStar App

LSG vs DC Match 40 TATA IPL, 2025 मैच प्रीव्यू:

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल (DC) आज लखनऊ में आमने-सामने होगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 2 रन से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की है और वह पांचवे स्थान पर है। इस मैच में लखनऊ के तरफ से एडेन मार्कराम, आयुष बदोनी ने बल्ले से और आवेश खान ने आखिरी ओवर में गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

दिल्ली कैपिटल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पिछले मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में 203 रन का टोटल खड़ा करने के बावजूद भी दिल्ली 7 विकेट से हार गई। अक्षर पटेल पिछले मैच में टॉप परफॉर्मर रहे हैं। दिल्ली भी 5 मैच जीत चुकी है और वह दूसरे स्थान पर है।

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 मैचों में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला है और दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। 

LSG vs DC Match 40 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स: 

Players

Tournament Stats.

Avg Ft. Pts.

लोकेश राहुल

266 Runs

90

निकोलस पूरन

368 Runs

103

अभिषेक पोरेल

174 Runs

50

ट्रिस्टन स्टब्स

183 Runs

58

मिशेल मार्श

299 Runs

87

एडेन मार्कराम

274 Runs

83

अक्षर पटेल 

140 Runs, 1 wicket

57

मिशेल स्टार्क

10 Wickets

58

कुलदीप यादव

12 Wickets

67

आवेश खान

8 Wickets

46

करुण नायर

120 Runs

89

LSG vs DC Match 40 TATA IPL, 2025 Players Battles:

  • एडेन मार्कराम लखनऊ के तरफ से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने अर्धशतक लगाया है अक्षर पटेल के खिलाफ 16 गेंद में दो बार अपना विकेट गवा चुके हैं।
  • निकोलस पूरन लखनऊ के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यह मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव के खिलाफ 4-4 बार आउट हुए हैं इन्हें आज इन दोनों के खिलाफ संभलकर खेलना होगा।
  • लोकेश राहुल दिल्ली के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शार्दुल ठाकुर के खिलाफ इन्होंने 38 गेंद में 70 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान इन्होंने अपना विकेट दो बार गवाया है। 

Captain और Vice-Captain: आज के मैच के बेस्ट चॉइस

कॉन्टेस्ट

कप्तान

उपकप्तान

ग्रैंड लीग

निकोलस पूरन

लोकेश राहुल

स्मॉल लीग

एडेन मार्कराम

मिशेल मार्श

LSG vs DC Match 40 TATA IPL, 2025 संभावित एकादस: 

LSG: 1. एडेन मार्कराम, 2. मिशेल मार्श, 3. निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (कप्तान), 5. आयुष बदोनी, 6. डेविड मिलर, 7. अब्दुल समद, 8. शार्दुल ठाकुर, 9. आवेश खान, 10. रवि बिश्नोई, 11. प्रिंस यादव/दिग्वेश सिंह

DC: 1. अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), 2. करुण नायर, 3. लोकेश राहुल (विकेटकीपर), 4. अक्षर पटेल (कप्तान), 5. ट्रिस्टन स्टब्स, 6. आशुतोष शर्मा, 7. विप्रज निगम, 8. मुकेश कुमार, 9. मिशेल स्टार्क, 10. कुलदीप यादव, 11. मोहित शर्मा

पिच रिपोर्ट:

तापमान 

39.82°C 

पहली पारी का औसत स्कोर 

191

दूसरी पारी का औसत स्कोर 

189

कुल विकेट 

51(5M)

पेसर्स ने लिए 

28

स्पिनर्स ने लिए 

23

ड्रीम 11 टीम 1:

LSG vs DC

विकेटकीपर: निकोलस पूरन,लोकेश राहुल

बल्लेबाज: करुण नायर,ट्रिस्टन स्टब्स,मिशेल मार्श

आलराउंडर:एडेन मार्कराम,अक्षर पटेल

गेंदबाज: मिशेल स्टार्क,कुलदीप यादव,आवेश खान,शार्दुल ठाकुर

ड्रीम 11 टीम 2:

LSG vs DC

विकेटकीपर: लोकेश राहुल,अभिषेक पोरेल

बल्लेबाज: करुण नायर,ट्रिस्टन स्टब्स,मिशेल मार्श,आयुष बदोनी

आलराउंडर:एडेन मार्कराम,अक्षर पटेल

गेंदबाज:कुलदीप यादव,आवेश खान,रवि बिश्नोई

LSG vs DC Match 40 TATA IPL, 2025 संभावित विजेता:

DC टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

Read More at hindi.cricketaddictor.com