अगर आज टूटा सेंसेक्स तो इसके पीछे होंगे सिर्फ 3 कारण, अनिल सिंघवी ने बताया निवेशक आगे क्या करें?

Editor’s Take: अमेरिकी बाजारों में जारी गिरावट और आर्थिक अनिश्चितता के बीच फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर डोनाल्ड ट्रंप का हमला और तेज हो गया है. ट्रंप ने एक बार फिर पॉवेल को फैसले लेने में सुस्त बताते हुए कहा कि अगर अमेरिका मंदी में जाता है, तो इसके गुनहगार सिर्फ पॉवेल होंगे. ट्रंप ने आरोप लगाया कि पॉवेल ने महंगाई का बेवजह डर फैलाया, जबकि अब महंगाई में कमी आई है और एनर्जी की कीमतें भी नीचे आ रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप ने ब्याज दरों में सात बार कटौती की, लेकिन पॉवेल अब तक सिर्फ चुनाव के वक्त ही दरें घटाते नजर आए हैं. 

ट्रंप ने उन्हें “लूजर” बताते हुए कहा कि पॉवेल ने बहुत देरी कर दी, जिससे अब अमेरिकी बाजार डगमगाने लगे हैं. इस पूरी स्थिति में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और आगे की रणनीति समझाते हुए कहा है कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में मजबूत सपोर्ट लेवल की तलाश करनी चाहिए. साथ ही, उन्होंने मिड और स्मॉलकैप शेयरों को बेहतर अवसर बताया है, जो गिरावट के बाद लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

पॉवेल को ट्रंप करेंगे बर्खास्त? 

  • 3 दिनों में लगातार दूसरी बार ट्रंप ने पॉवेल पर हमला बोला
  • शनिवार को ट्रंप ने कहा, इतनी जल्दी पॉवेल की ‘बर्खास्तगी’ नहीं चाहते
  • ट्रंप के आर्थिक सलाहकार ने कहा, पॉवेल को ट्रंप हटाने पर विचार कर सकते हैं
  • ट्रंप के पास ये अधिकार नहीं, लेकिन बाजार में घबराहट
  • ट्रंप कई बार पॉवेल पर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगा चुके हैं

ट्रंप अमेरिका को डुबोकर ही मानेंगे?

– पहली बार ट्रंप के मुंह से निकला अमेरिका में मंदी का खतरा

– और इसकी जिम्मेदारी उन्होंने डाली फेड चेयरमैन पर

– मतलब ये है कि ट्रंप भी डर तो गए हैं

– ट्रंप के लिए हर मोर्चे पर एकसाथ लड़ना बेहद मुश्किल

– मंदी की आशंका से लुढ़के अमेरिकी बाजार

US की तेज गिरावट से डरें या Ignore करें?

– अमेरिका की गिरावट अभी हमारे लिए बड़ी चिंता की बात नहीं

– खास बात ये कि अमेरिका टैरिफ वॉर की वजह से नहीं बल्कि खुद के झगड़े से गिरा है

– पिछले 5 दिनों से भारतीय बाजार बेहद मजबूत

– लगातार 4 दिनों से FIIs की कैश और वायदा में खरीदारी के आंकड़े

– इकोनॉमी को लेकर भी अच्छी खबरें

– जब तक अहम सपोर्ट लेवल ना टूटे तब तक ‘Buy On Dips’ करें

हमारे बाजार गिरेंगे तो सिर्फ 3 कारण से

1. टैरिफ वॉर पर चीन का कड़ा एक्शन

2. FIIs की बिकवाली फिर से लौटे तो

3. कंपनियों के नतीजे कमजोर आने लगें

करेक्शन आया तो कितना और कहां तक?

– पिछले 5 दिनों से निफ्टी, बैंक निफ्टी ने पॉजिटिव क्लोजिंग के साथ बनाया higher high higher low

– निफ्टी में 7 अप्रैल के low 21743 से 2446 पॉइंट की एकतरफा तेजी हुई

– बैंक निफ्टी में 7 अप्रैल के low 49156 से 6305 पॉइंट की एकतरफा तेजी हुई

– ऐसे में एक तिहाई तेजी का करेक्शन हमेशा Healthy

– निफ्टी के लिए 23200-23450 रहेगा बेहद मजबूत सपोर्ट

– निफ्टी पर 24200 के ऊपर टिकने पर 24500 अगला टार्गेट

– बैंक निफ्टी के लिए 53100-53350 रहेगा बेहद मजबूत सपोर्ट

– बैंक निफ्टी 55550 के ऊपर टिकने पर Blue Sky zone में

मिड-स्मॉलकैप शेयर क्यों अच्छे हैं?

– दिग्गजों की रिकवरी के साथ मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब आया जोश

– आज 3 छोटी कंपनियों के दमदार नतीजे भी

– अच्छे फंडामेंटल और सस्ते वैल्युएशन वाली कंपनियों में है खरीदारी का मौका

– बाजार स्टेबल रहे तो मिड-स्मॉलकैप करेंगे बेहतर परफॉर्म

Read More at www.zeebiz.com