प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से प्रधानमंत्री जेद्दा में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मुख्य कार्यक्रम में रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक होगी, जिसकी प्रधानमंत्री सह-अध्यक्षता भी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच चर्चा के प्रमुख विषयों में ऊर्जा सहयोग, निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा साझेदारी शामिल हैं। दोनों देशों के बीच सऊदी सेना को भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षण देने जैसे समझौते भी हो सकते हैं। सऊदी में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी समुदाय रहता है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जेद्दा में एक फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे और भारतीय कामगारों से बातचीत करेंगे।
क्राउन प्रिंस ने दिया था न्योता
क्राउन प्रिंस ने मोदी को न्योता दिया था। पीएम मोदी तीसरी बार खाड़ी देश में दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब के साथ एनर्जी और डिफेंस सेक्टर में कई समझौतें कर सकते हैं। को हरी झंडी दे सकते हैं। मोदी इससे पहले 2016 और 2019 में सऊदी अरब जा चुके हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक दिन पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। दोनों देशों के बीच दो कमेटियां अक्सर संवाद और सहयोग को लेकर बातचीत करती हैं। भारत सऊदी अरब को राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी स्तर पर बेहद अहम मानता है।
#WATCH | Saudi Arabia | Prime Minister Narendra Modi will embark on a visit to the Kingdom of Saudi Arabia from April 22-23, 2025 at the invitation of Prince Mohammed bin Salman, Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia.
Visuals from Jeddah city. pic.twitter.com/rROaVoU0EK
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) April 21, 2025
मोदी का दौरा काफी अहम
मिस्री के अनुसार दोनों नेताओं के बीच रिन्यूएबल एनर्जी और मनोरंजन जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। भारत मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर लगातार बातचीत कर रहा है। सऊदी अरब के साथ कई बार ऐसी क्षेत्रीय स्थितियां बनी हैं, जो चुनौतीपूर्ण भी रही हैं। ऐसे में जो जमीनी काम होना था, वह सिरे नहीं चढ़ पाया। ऐसे में अपने चुनिंदा साझेदार के साथ मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है। भारत पहले भी अपने साझेदारों से बातचीत को लेकर उत्साहित रहा है। हूती विद्रोहियों को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत होगी।
यह भी पढ़ें:‘खाने में जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर…’, पूर्व DGP की पत्नी ने पुलिस अफसरों को भेजे थे ये संदेश
यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने, चीन से व्यापारिक तनाव; जेडी वेंस का भारत दौरा कितना अहम?
Current Version
Apr 21, 2025 18:23
Edited By
Parmod chaudhary
Read More at hindi.news24online.com