Guru Gochar 2025: साल 2025 का दूसरा सबसे बड़ा गोचर मई के महीने में होने वाला है. गुरु देव बृहस्पति जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. गुरु ग्रह 14 मई 2025 को अपना राशि परिवर्तन करेंगे. गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु ग्रह के गोचर का असर कई राशियों पर पड़ेगा. जानते हैं किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किन राशियों को बरतनी होगी सावधानी.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए गुरु का गोचर शुभ फल लेकर आएगा. यह गोचर मिथुन राशि में ही होने वाला है, जो मिथुन राशि वालों के करियर के लिए बहुत फलदायी रहेगा. बिजनेस में आर्थिक लाभ के साथ-साथ नए अवसरों की प्राप्ति भी होगी. कुल मिलाकर मिथुन राशि वालों की किस्मत चमकेगी.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए 14 मई को होने वाला गुरु का गोचर लाभ लेकर आएगा. भाग्य में प्रबल वृद्धि होगी, साथ ही उच्च शिक्षा के योग बनेंगे. इस दौरान आप विदेश यात्रा के लिए भी जा सकते हैं. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ सकती है. यह समय आपके लिए शुभ है आपको प्रोफेशनल ग्रोथ के साथ-साथ प्रमोशन के अवसर भी हाथ लगेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु का गोचर पॉजीटिव परिणाम लेकर आएगा. वृश्चिक राशि वालों को शिक्षा, संतान और लव रिलेशन में सफलता प्राप्त होगी. जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही थीं, उनके लिए अच्छे योग आपका रिश्ता पक्का हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए गुरु का गोचर शुभ साबित होगा. इस दौरान आपके पैसे और पोस्ट दोनों में वृद्धि होने की संभावना है. आपकी इच्छाएं जल्द पूर्ण होंगी और आप तरक्की की ओर बढ़ेंगे.
इन राशियों को रहना होगा सावधान
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए गुरु का गोचर चुनौती भरा हो सकता है. इस दौरान मेष राशि वालों को सावधानी के साथ कार्य करने की जरुरत है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए गुरु का गोचर मुश्किलें लेकर आ सकता है. इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, आपकी हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लव रिलेशन में दिक्कतें और गलतफहमियां बढ़ सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए गुरु का गोचर परेशानियां बढ़ाने वाला रहेगा. इस दौरान आपको आर्थिक संकट हो सकता है. नौकरी को बदलने का प्रयास विफल हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद हो सकते हैं.
Shani Dev: इन 3 राशियों पर है शनि की तीसरी नजर, जो जीवन तक तबाह कर सकती है!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com