Aaj Ka Rashifal 21 April 2025 Horoscope today

Aaj Ka Rashifal: आज शाम 06:59 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:37 तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, साध्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा.  

चंद्रमा की स्थिति- चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे. 

शुभ मुहूर्त-

सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक

दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक

राहुकाल- सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक (इस दौरान कोई शुभ काम न करें).

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले आज पिता के आदर्शों पर चलें. स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास बढ़ेगा, एग्जाम फोबिया कम होगा. बड़ा टेंडर और नई साइट से बिजनेस ग्रोथ संभव. व्यापारी वर्ग की पुरानी योजनाएं सफल होंगी. खिलाड़ियों को डाइट चार्ट फॉलो करना चाहिए. परिवार में सुख-शांति रहेगी. पार्टनर संग यादगार पल बिताएंगे. नया बिजनेस शुरू करने वालों को मेहनत से फल मिलेगा. गले में संक्रमण की आशंका. सोच को बड़ा रखें, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. सोशल मीडिया से नई चीजें सीखेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को शुभ कार्यों में सफलता. भाषा की समस्या में किसी का सहयोग मददगार. वर्कप्लेस पर स्मार्ट वर्क से पहचान बनेगी.जॉब में शाखा परिवर्तन संभव.सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई में मदद करें.स्टूडेंट्स सफलता प्राप्त करेंगे.परिवार में मधुर संबंध और आर्थिक स्थिति मजबूत.प्रेम व वैवाहिक जीवन मधुर.सही निवेश से व्यापार में बढ़ोतरी.प्रचार-प्रसार से बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा.आत्मविश्वास बढ़ेगा, सत्य का साथ दें.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले यात्रा में सावधानी रखें. खिलाड़ियों को बुलीइंग का सामना करना पड़ सकता है. मशीन खराबी से व्यापार में नुकसान. विरोधी झूठे केस में फंसा सकते हैं, सतर्क रहें. पारिवारिक चिंताएं घटेंगी, शब्दों पर नियंत्रण रखें. पार्टनर का विश्वास न तोड़ें. रीढ़ दर्द की समस्या. राजनीतिक अड़ियलता नुकसानदायक. ऑफिस पॉलिटिक्स से मन विचलित रहेगा. सिद्धांतों पर काम करें, रिस्क न लें. पढ़ाई में कुछ बाधाएं आएंगी.

कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को बिजनेस में नए प्रोडक्ट से लाभ.खिलाड़ी खुद को फिट रखें, लक्ष्य साधें. बेरोजगारों को बेहतर जॉब मिलेगा. जॉब ऑफर पर सोच-समझकर निर्णय लें. परिवार में जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी. नकल से दूर रहें, सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यों में जल्दबाजी से नुकसान. डायबिटीज मरीज सतर्क रहें. बुजुर्गों की सलाह लाभदायक. अचानक यात्रा से थकान हो सकती है. बिजनेस के लिए समय अनुकूल. सोशल मीडिया से व्यापार बढ़ेगा.

सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. राजनीति में उत्तेजना से बचें. बिजनेस में अचानक लाभ. कार्यशैली में बदलाव करें. प्रतियोगी परीक्षा में मेहनत से सफलता. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. आत्मनिर्भर बनें, दूसरों पर निर्भरता घटाएं. जॉब में उन्नति के संकेत. विपरीत लिंग के प्रति व्यवहार सुधारें. आर्टिस्ट, स्पोर्ट्सपर्सन को मौके मिलेंगे. प्रेम जीवन में समझदारी से चलें.

कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ अटक सकता है. सोशल स्तर पर आलस्य न करें. आवश्यक कार्य पूरे होने से आत्मबल बढ़ेगा. शेयर मार्केट में निवेश से पहले सलाह लें. पुराने आय स्रोत से धन मिलेगा. पढ़ाई का तनाव दोस्त व परिवार से घटेगा. पार्टनर का सहयोग आत्मविश्वास बढ़ाएगा. पारिवारिक समस्याएं सुलझेंगी. कान में दर्द हो सकता है. ओवरटाइम से परेशानी हो सकती है.

तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के घर में महिला की सेहत बिगड़ सकती है. लक्ष्य पर फोकस जरूरी, तभी सफलता. घरेलू समस्याएं कार्य पर असर डालेंगी. जूनियर्स का सम्मान करें. सामाजिक व्यस्तता बनी रहेगी. मेडिटेशन से स्वास्थ्य लाभ. गैरजरूरी खरीदारी से खर्च बढ़ेगा. फैशन अपडेट न होने से मजाक बन सकता है. नए सरकारी नियमों से परेशान रहेंगे. आय से ज्यादा खर्च की समस्या. असफलता के डर से बाहर निकलेंगे. पार्टनर से मतभेद की आशंका.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले छोटे भाई की संगत पर नजर रखें. खेल में समय का दबाव रहेगा. कार्यस्थल पर बदलाव से परेशानी. नए सहकर्मियों को सहयोग दें. पाचन संबंधी समस्या हो सकती है. परिवार संग पिकनिक की योजना. बजट में खरीदारी करें. डिजिटल माध्यम से व्यापार को बढ़ावा. अनुभव से नए प्रोजेक्ट मिलेंगे. सोशल मीडिया पर सावधानी. स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट में शिक्षक से मदद लें. पार्टनर को कीमती तोहफा देंगे.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले सत्कर्म में रुचि रखें. छिपी प्रतिभा सामने आएगी. सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. पसंदीदा काम में समय बिताएंगे. अविवाहितों के रिश्ते की बात होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. नई हायरिंग से स्टाफ की कमी दूर करेंगे. बिजनेस यात्रा संभव. बेकार बातों से ध्यान हटाएं. रोमांटिक पल बिताएंगे. स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल को लेकर चिंतित रहेंगे.

मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों का मन शांत और प्रसन्न रहेगा. प्रेम जीवन में सुखद समय. बिजनेस में अचानक लाभ. प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं. कोच का सहयोग खिलाड़ियों को सफलता देगा. मौसम के असर से स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है. परिवार संग यात्रा की योजना. आर्टिस्ट और स्पोर्ट्सपर्सन को ट्रेनिंग यात्रा करनी पड़ेगी.ट्रांसफर की संभावना, तैयारी रखें. टारगेट अचीव कर सकेंगे. घमंड से बचें. खर्चों पर नियंत्रण जरूरी.

कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को नए संपर्क से नुकसान हो सकता है.आत्मविश्वास में कमी से लक्ष्य से भटक सकते हैं.व्यापार में असफलता, प्रयास जारी रखें.दस्तावेज सुरक्षित रखें.परिवार में संतुलन जरूरी.खुद की तुलना से बचें. खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव. हेल्थ के लिए वर्कआउट ज़रूरी. यात्रा अचानक रद्द हो सकती है. कार्यस्थल पर मेहनत करनी पड़ेगी. छोटी बातों को नजरअंदाज करें. प्रेम जीवन में तनाव हो सकता है.

मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को बड़ी बहन से शुभ समाचार मिलेगा. जूनियर्स की सलाह से सीख मिलेगी. सैलरी में वृद्धि संभव. पेट दर्द की शिकायत. पारिवारिक स्वास्थ्य की चिंता. आलस्य से बचें, मेहनत करें. व्यापार में आर्थिक स्थिति बेहतर. नए संपर्क बनेंगे. लेट-लतीफी से बचें. करियर को लेकर चिंता दूर होगी. पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता है.

Read More at www.abplive.com