वर्ल्डवाइड सनी देओल की ‘जाट’ की हालत हुई सुस्त, 10वें दिन बटोरे महज चिल्लर

Jaat Worldwide Collection: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन-ड्रामा ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है. धीमी गति में इस फिल्म ने अबतक दुनियाभर में 80 करोड़ से अधिक कमा लिए हैं. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं. इस बीच 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 10वें दिन वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है, आइए जानते हैं.

जाट का डे 10 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 200 करोड़ के बजट पर बनी जाट ने शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये की भारत में नेट कमाई की, जो शुक्रवार केकलेक्शन 4.25 करोड़ रुपये से कम है. वहीं, फिल्म की घरेलू कमाई 69.40 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कमाई 89.86 करोड़ रुपये की हुई है. हालांकि, यह आंकड़े उम्मीद के मुताबिक काफी निराशाजनक हैं क्योंकि यह अबतक 100 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. अगर फिल्म की कमाई में इस हफ्ते की आखिर तक कोई सुधार नहीं होता है, तो यह फ्लॉप होने के बेहद करीब पहुंच जाएगी.

जाट की ऑक्यूपेंसी

फिल्म ने शनिवार को कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.77% दर्ज की, जिसमें से सुबह के शो में 6.34% ऑक्यूपेंसी रही. वहीं, दोपहर और शाम में यह बढ़कर 14.72% से 17.80% हो गए. जबकि, रात तक 24.21% पर पहुंच गई.

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

सनी देओल जाट से पहले आखिरी बार ‘गदर 2’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब जाट के बाद एक्टर ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं. इसके अलावा एक्टर ‘लाहौर 1947’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में दिखेंगे.

यह भी पढ़े: Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल ने ‘जाट 2’ पर दिया धांसू अपडेट, बोले- इससे भी अच्छी…

Read More at www.prabhatkhabar.com