टॉप 10 कंपनियों का m-cap ₹3.84 लाख करोड़ बढ़ा, HDFC Bank को सबसे ज्यादा फायदा – combined market valuation of the top ten most valued firms jumped by rs 3 84 lakh crore last week hdfc bank biggest gainer

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,84,004.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में HDFC Bank और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत के फायदे में रहा।

सप्ताह के दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 75,210.77 करोड़ रुपये बढ़कर 10,77,241.74 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 74,766.36 करोड़ रुपये बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी की 7 कंपनियां कितने फायदे में

इसी तरह ICICI Bank का 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10,01,948.86 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 38,420.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,11,381.46 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 14,712.85 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,68,061.13 करोड़ रुपये, ITC का 6,820.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 3,987.14 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,891.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,945.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, Tata Consultancy Services, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

Read More at hindi.moneycontrol.com