ICICI Bank March Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 10,707.53 करोड़ रुपये था। कुल इनकम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 49,690.87 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 43,597.14 करोड़ रुपये थी।
मार्च 2025 तिमाही में बैंक के ऑपरेटिंग एक्सपेंस बढ़कर 10788.76 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 9702.83 करोड़ रुपये के थे। बैंक की शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले से 11 प्रतिशत बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तिमाही में यह 19,092.8 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 191,770.48 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 165,848.71 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 47,226.99 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 40,888.27 करोड़ रुपये था।
एसेट क्वालिटी और सुधरी
मार्च 2025 तिमाही में ICICI Bank की एसेट क्वालिटी और सुधरी। ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.67% प्रतिशत रह गया। एक साल पहले यह 2.16% और अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 1.96% था। इसी तरह नेट NPA रेशियो भी कम होकर 0.39% पर आ गया। मार्च 2024 तिमाही और दिसंबर 2024 तिमाही में यह 0.42% था।
HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, साथ में NPA में भी इजाफा
11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित
ICICI Bank के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर अभी जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। बैंक के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 1406.65 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com