पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने दी धमकी, संकट में पाकिस्तान की शरीफ सरकार

नई दिल्ली। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो  जरदारी (Pakistan Peoples Party Chairman Bilawal Bhutto Zardari) ने पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) की विवादित नहर परियोजना की आलोचना की है। इसके साथ ही धमकी दी है कि अगर योजना नहीं टाली गई तो वे सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार के लिए पीपीपी (PPP) का समर्थन जरूरी है। ऐसे में भुट्टो की धमकी के बाद पाकिस्तान की गठबंधन सरकार पर संकट के बादल मंडरा गए हैं।

पढ़ें :- क्या पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्‍ड कप खेलने आएगी भारत? थाईलैंड को हराकर टूर्नामेंट के लिए किया क्‍वालीफाई

भुट्टो ने कहा कि ‘हमने शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif)  को एक बार नहीं, बल्कि दो बार प्रधानमंत्री बनाया और अब आपको लगता है कि आप हमें धमकियों से डरा सकते हैं?’ उन्होंने कहा कि उनकी परियोजना से कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रही है। भुट्टो ने कहा, ‘शेर पार्टी’ की हर पहल किसान विरोधी है। गेहूं घोटाले ने हमारे किसानों को आर्थिक रूप से तबाह कर दिया है।

बिलावल ने कहा कि ‘सरकार को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं लोगों के साथ खड़ा हूं। बिलावल ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संघीय सरकार विवादास्पद नहर परियोजनाओं को वापस नहीं लेती है तो पीपीपी (PPP) गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी।

Read More at hindi.pardaphash.com