IPL 2025 Airtel launches 451 rupees prepaid plan Free JioHotstar subscription and 50GB data just 451 Rupees enjoy IPL 2025 non-stop now

Airtel Recharge Plan: भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने क्रिकेट फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है. IPL 2025 के रोमांच को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया धमाकेदार रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस नए ऑफर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 90 दिनों तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त मिल रहा है. यानी अब आप IPL के सभी मैच लाइव देख सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के.

451 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

इस खास रिचार्ज प्लान की कीमत 451 रुपये रखी गई है, जिसमें आपको 50GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एक ‘डेटा वाउचर’ है, यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में एक एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है. इस प्लान में वॉयस कॉल या SMS की सुविधा नहीं दी गई है.

डेटा खत्म? घबराइए मत!

अगर आप 50GB डेटा जल्दी खत्म कर देते हैं, तो भी आपको इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होगा. FUP (Fair Usage Policy) के तहत, डेटा खत्म होने के बाद आपकी इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी, जिससे आप जरूरी काम फिर भी कर पाएंगे.

JioHotstar से मिलेगा पूरा एंटरटेनमेंट

इस प्लान के साथ मिलने वाला JioHotstar का सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिन तक फ्री** रहेगा। इससे आप न सिर्फ IPL 2025 के सभी लाइव मैच देख सकते हैं, बल्कि वेब सीरीज़, फिल्में, एनिमेशन शोज़ और डॉक्युमेंट्रीज़ का भी मज़ा उठा सकते हैं और वो भी मोबाइल और टीवी दोनों पर.

JioHotstar असल में एक नया प्लेटफॉर्म है, जिसमें JioCinema और Disney+Hotstar को मिलाकर एक नया एक्सपीरियंस तैयार किया गया है. इस प्लेटफॉर्म के पेड वर्जन की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है, लेकिन एयरटेल का ये प्लान आपको इसे मुफ्त में एक्सेस करने का मौका दे रहा है.

क्या कहती है बाकी कंपनियां?

वैसे तो रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) भी इसी तरह के प्लान ऑफर कर रही हैं, लेकिन एयरटेल का ये 451 रुपये वाला प्लान खास इसलिए है क्योंकि इसमें डेटा और सब्सक्रिप्शन. दोनों का बेस्ट कॉम्बो मिल रहा है.

अगर आप IPL के दीवाने हैं और बिना किसी झंझट के लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो एयरटेल का ये नया प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट है 451 रुपये में 50GB डेटा और 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन. मतलब क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का डबल धमाका.

Read More at www.abplive.com