Jaat 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया. यही कारण है कि थियेटर्स के बाहर भीड़ लग गई. कई फैंस तो ट्रैक्टर और ट्रकों से पहुंचे. मूवी ने भारत में अब तक 61 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दुनियाभर में इसका कलेक्शन 85 करोड़ तक पहुंच गया है. इस सफलता को देखते हुए मेकर्स ने जाट की अनाउंसमेंट कर दी है. अब निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
जाट को लेकर गोपीचंद मालिनेनी ने दिया बड़ा अपडेट
गोपीचंद मालिनेनी से पूछा गया कि क्या जाट की स्क्रिप्ट रेडी है. इसपर निर्देशक ने बॉलीवुड हंगामा संग बात करते हुए कहा कि इसमें समय लगेगा, क्योंकि अच्छी कहानी को बड़े ही समय से साथ सोचना पड़ता है. वहीं ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ”सीक्वल में जाट से ज्यादा एक्शन, ज्यादा इमोशन और मनोरंजन होगा. इस बार, हम इसमें पारिवारिक एंगल भी रखेंगे. यह दर्शकों के लिए कुछ दिलचस्प होगा.” निर्देशक से जब पूछा गया कि क्या जाट 2 साल 2026 तक रिलीज हो सकती है. इसपर उन्होंने हां में जवाब दिया.
जाट 2 से पहले तेलुगु फिल्म पर काम शुरू करेंगे गोपीचंद मालिनेनी
जाट 2 को बनने में फिलहाल समय लगेगा, क्योंकि गोपीचंद मालिनेनी एक एक्शन से भरपूर तेलुगु फिल्म पर काम शुरू कर रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया, “मैं नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर एक तेलुगु फिल्म पर काम शुरू कर रहा हूं. यह एक एक्शन फिल्म है. मैंने इससे पहले एनबीके के साथ वीरा सिम्हा रेड्डी में काम किया था और यह एक ब्लॉकबस्टर थी.”
जाट की अनाउंसमेंट सनी देओल ने ऐसे की
जाट की अनाउंसमेंट करते हुए सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक धांसू पोस्टर शेयर किया. वहीं कैप्शन में लिखा, “#जाट एक नए मिशन पर! #जाट 2”. सीक्वल का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी करेंगे. पोस्टर में फिल्म के तीन निर्माताओं नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी बताए गए हैं. मैथरी मूवी मेकर्स सीक्वल का समर्थन करेंगे. सनी की वापसी के अलावा कलाकारों की कोई घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Jaat: डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक होने…
Read More at www.prabhatkhabar.com