Palmistry hatheli me jeevan rekha kaha hoti hai life line in palm indication

Palmistry: हथेली में जीवन रेखा आपकी उम्र के बारे में जरूरी जानकारी देती है. हथेली रेखा आपकी हथेली में , तर्जनी और अंगूठे के बीच से शुरू होकर कलाई तक जाती है. किसी की जीवन रेखा देखकर यह जाना जा सकता है कि आपकी उम्र कितनी है और आपका जीवन कैसा रहेगा.

हथेली में जीवन रेखा बताती है उम्र

आपने अपने आसपास ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जो अपना कुछ खास ख्याल नहीं रखते लेकिन फिर भी स्वस्थ होकर काफी लम्बा जीवन जीते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन हस्तरेखा शास्त्र की दृष्टि से देखें, तो जिन लोगों की हथेली पर जीवन रेखा बहुत ही स्पष्ट, गहरी और इस पर त्रिभुज का आकार बना होता है, उनका जीवन बहुत ही खुशहाल, स्वस्थ होता है.

साथ ही ऐसे लोगों की उम्र भी बहुत लम्बी होती है.  जीवन में हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी उम्र लंबी हो और उसे जीवन में सारे सुख-साधन प्राप्त करके पूरी उम्र जीकर ही इस संसार से विदा ले लेकिन हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में उम्र की रेखा यानी लाइफ लाइन लंबी होती है, वे न केवल लंबी उम्र जीते हैं बल्कि जीवन में तरक्की भी करते हैं.

पतली जीवन रेखा – जीवन रेखा अन्य रेखाओं के मुकाबले बहुत पतली नहीं है और गहरी है तो यह अच्छे स्वास्थ्य और जीवनशक्तिा का संकेत है. ऐसे व्यक्तिी काफी उर्जावान और साहसी होते हैं. ऐसी रेखा अगर शुक्र पर्वत को गोलाई लिपए घेरती है तो यह संकेत है कि् आपका जीवन सुखमय रहेगा और आप वैवाहिंक जीवन का भरपूर सुख प्राप्त करेंगे.

द्वीप का निशान – जीवन रेखा पर द्वीप का निवशान होना अच्छा नहीं माना जाता है. यह जीवन रेखा पर जहां होता है जीवन के उस भाग में व्यक्तिछ को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानिजयों का सामना करना पड़ता है. अगर द्वीप के बाद रेखा साफ और स्पष्ट हो तो इसका मतलब है आगे के जीवन में आप स्वस्थ रहेंगे.

गोल जीवन रेखा – दोनों हथेली में जीवन रेखा एक जैसी गोल और बिोना कटी हुई है तो इसका मतलब है आपमें बचपन से ही भरपूर जीवन शक्तिो है यानी आपमें रोग और चुनौतिनयों से लड़ने की गजब की क्षमता रही है.

अलग-अलग रेखा – अगर दोनों हथेली में जीवन रेखा एक समान नहीं है एक में जीवन रेखा छोटी है तो यह जीवन और स्वास्थ्य के लिकए अच्छे संकेत नहीं हैं.

जंजीर जैसी रेखा – जीवन रेखा का जंजीर की तरह होना स्वास्थ्य के लिरए अच्छा नहीं होता है। ऐसे व्यक्तिे अपने स्वास्थ्य की वजह से जीवन में कई बार अवसरों का लाभ उठाने से वंचि त रह जाते हैं.

शुक्र पर्व की ओर जाती हुई – अगर जीवन रेखा दो भागों में बंटी हो और शुक्र पर्वत की ओर जा रही है तो यह जीवन के लिंए संकटकारी माना गया गया है. जीवन रेखा के साथ गोलाई लििए एक अन्य रेखा भी चले तो यह जीवन के लि़ए बहुत ही अच्छा माना जाता है. यह जीवन रेखा पर मौजूद हर दोष को दूर करने का काम करता है.

हथेली में होती है जीवन रेखा

हथेली में जीवन रेखा, तर्जनी और अंगूठे के बीच से शुरू होकर कलाई तक जाती है. जीवन रेखा, जिसे लाइफ लाइन भी कहते हैं. यह रेखा व्यक्ति के स्वास्थ्य और जीवन के बारे में बताती है. साफ और गहरी रेखा अच्छी सेहत का संकेत है. इस रेखा पर त्रिभुज का निशान शुभ माना जाता है. अंगूठे के निचले हिस्से को घेरे हुए होती है. स्पष्ट और गहरी जीवन रेखा वाले लोग स्वस्थ और लंबा जीवन जीते हैं. इसके अलावा इस रेखा पर त्रिभुज बनना शुभ माना जाता है.

जीवन रेखा का टूटा-फूटा होना

आपकी हथेली पर अगर जीवन रेखा टूटी-फूटी होती है, तो इसका मतलब यह है कि आपको लंबी उम्र जीने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. इसका अर्थ यह है कि आप जीवन में किसी न किसी रोग का शिकार हो सकते हैं. साथ ही आपकी तबियत बार-बार खराब होती रहती है.

गहरी और स्पष्ट जीवन रेखा

हथेली की रेखाएं अगर गहरी और स्पष्ट होती हैं, तो यह इस बात का इशारा है कि आपकी उम्र बहुत ही लंबी होगी और आप बहुत ही स्वस्थ जीवन जिएंगे. हथेली में इस तरह की रेखाएं होने से व्यक्ति बहुत ही खुशहाल जीवन जीता है और बहुत कम बीमार पड़ता है.

दो भागों में बंटी जीवन रेखा

किसी व्यक्ति की जीवन रेखा दो भागों में बंटी हो, तो इसका मतलब है कि उसकी मृत्यु अपने पैतृक घर से बहुत दूर होकर होगी. यह संकेत कलाई के पास जीवन रेखा के अंतिम हिस्से में दो भागों में बंटने से मिलता है. ऐसे लोग अपनी जीवन के अंतिम समय में घर से दूर होते हैं.

जीवन रेखा के साथ कई रेखाएं जुड़ीं

हथेली पर अगर जीवन रेखा के शुरुआत में बहुत-सी रेखाएं हों, तो इसका अर्थ यह होता है कि व्यक्ति बहुत ही संघर्ष करने वाला है और उसके जीवन में स्थिरता की कमी रहेगी. ऐसा व्यक्ति को कई दुघर्टनाओं का सामना भी करना पड़ता है.

जीवन रेखा के आखिरी में क्रॉस का निशान

जिस व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा के आखिरी में क्रॉस या गुणा का निशान बना होता है, ये भी इस बात का संकेत है कि अपने जीवन के अंतिम समय में उस व्यक्ति को बहुत-सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

Akshaya Tritiya Griha Pravesh: अक्षय तृतीया 2025 पर कर रहे हैं गृह प्रवेश, तो जान लें मुहूर्त और नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com