Meerut Saurabh murder case Wife Muskan in jail met best friend Sangeeta good friends pregnant

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में गिरफ्तार सौरभ की पत्नी मुस्कान को चौधरी चरण सिंह जेल में बंद है. मुस्कान को जेल में लाए जाने के बाद उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव आया था. अब उसे गर्भवती महिलाओं के सेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस दौरान जेल में उसकी मुलाकात संगीता नाम की एक महिला से हुई, जो पहले से ही अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद थी.

दोनों की जेल में मुलाकात के बाद वो जल्द ही अच्छी दोस्त बन गई हैं. मुस्कान और संगीता दोनों पर ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप है. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की. वहीं संगीता ने भी अपने प्रेमी अवनीश के साथ सांठगांठ कर अपने पति अजय की जान ले ली.

संगीता ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची
क्राइम तक की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देहरादून में नौकरी करता था और पारिवारिक समारोह में शामिल होने मेरठ आया था. उसकी पत्नी संगीता ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची. अवनीश ने अजय को सुनसान जगह ले जाकर शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को फेंक दिया. पुलिस ने मामले की जांच कर फरवरी में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

‘मुस्कान और संगीता दोनों ही प्रेग्नेंट हैं’
जेल प्रशासन की मानें तो दोनों महिलाएं (मुस्कान और संगीता) एक ही बैरक में रहती हैं और दोनों ही प्रेग्नेंट भी हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों को ही नहीं पता कि उनके पेट में पल रहा बच्चा किसका है. उनके पति का है या प्रेमी का है.

जेल प्रशासन ने दोनों महिलाओं को आराम करने के लिए अलग कमरा दिया है. दोनों का जेल में ख्याल रखा जा रहा है. उनसे जेल में कोई काम नहीं कराया जा रहा है. जेल प्रशासन के मुताबिक दोनों को अन्य महिला कैदियों से अलग रखा गया है ताकि दोनों को प्रेग्नेंसी के कारण ज्यादा आराम मिल सके. जेल में मेडिकल स्टाफ दोनों की नियमित जांच करता है. जेल में दोनों ही एक दूसरे का सहारा बन गई हैं.  

ये भी पढ़ें:

‘राष्ट्रपति और राज्यपाल हैं टिट्यूलर हेड पर सुप्रीम कोर्ट को पावर…’, वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ के बयान पर बोले सिब्बल

Read More at www.abplive.com