भारत में लॉन्च हुआ नया नॉन-सर्जिकल हेयर ट्रीटमेंट MCT, बालों का गिरना अब नहीं चिंता की बात

जिन लोगों को बाल झड़ने की समस्या से जूझना पड़ रहा है, उनके लिए खुशखबरी है। बालों की ग्रोथ और स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए एक क्रांतिकारी ट्रीटमेंट भारत में लॉन्च किया गया है – मेटा सेल प्लाज्मा ट्रीटमेंट (MCT)। यह दुनिया का पहला ऐसा ट्रीटमेंट है जो शरीर की अपनी प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (PRP) से तैयार ऑटो लोगस एक्सोसोम्स का इस्तेमाल करता है। यह पूरी तरह से नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट है, जिसमें किसी भी तरह की चीरा या ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती। भारत में इसे पहली बार काया क्लिनिक लेकर आया है।

MCT क्या है और कैसे काम करता है?

MCT में इस्तेमाल होने वाले एक्सोसोम्स स्कैल्प में डैमेज हुई कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं। इन्हें एक खास तकनीक से स्कैल्प में इंजेक्ट किया जाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और नए बालों की ग्रोथ शुरू होती है। डॉक्टर्स के अनुसार, सिर्फ तीन सेशन में इसके नतीजे दिखने लगते हैं और 4 से 6 महीनों में बालों में स्पष्ट सुधार देखा जा सकता है। यह प्रक्रिया लगभग बिना दर्द और बिना किसी डाउनटाइम के पूरी की जा सकती है।

—विज्ञापन—

किसे मिलेगा इस ट्रीटमेंट से फायदा?

  • जिन लोगों को बाल झड़ने या बाल पतले होने की समस्या है
  • युवा जिनका हेयरलाइन पीछे हट रहा है
  • वे लोग जो बिना सर्जरी हेयर ट्रीटमेंट चाहते हैं
  • *जिनकी स्कैल्प हेल्थ बिगड़ती जा रही है

काया लिमिटेड की डर्मेटोलॉजिस्ट और हेड ऑफ मेडिकल ऑपरेशन्स, डॉ. अपर्णा संथानम ने कहा,  “मेटा सेल प्लाज्मा ट्रीटमेंट (MCT) हेयर रिस्टोरेशन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। ऑटो लोगस एक्सोसोम्स की रीजनरेटिव पॉवर का उपयोग करके हम अपने मरीजों को एक ऐसा ट्रीटमेंट दे रहे हैं जो सिर्फ बालों की ग्रोथ को नहीं बढ़ाता, बल्कि स्कैल्प की सेहत को भी सुधारता है। यह एक नया अध्याय है नॉन-सर्जिकल हेयर ट्रीटमेंट्स में।”

काया लिमिटेड के मार्केटिंग हेड और वाइस प्रेसिडेंट, निशांत नय्यर ने बताया, “आज के युवा बड़ी संख्या में बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। रिसर्च बताता है कि 25 साल से कम उम्र के 50% पुरुष बाल झड़ने की समस्या झेल रहे हैं और 21 से 25 की उम्र के करीब 33% लोग हेयर थिनिंग के एडवांस स्टेज में पहुंच चुके हैं। काया इस इनोवेटिव, साइंटिफिकली प्रूव्ड ट्रीटमेंट को भारत में लाकर गर्व महसूस कर रहा है।”

—विज्ञापन—

क्या बनाता है इस ट्रीटमेंट को खास?

  • FDA और CE अप्रूव्ड
  • सर्जरी की जरूरत नहीं
  • कम समय में दिखते हैं असर
  • बाल और स्कैल्प – दोनों की सेहत में सुधार
  • कोई साइड इफेक्ट नहीं

 

MCT बालों की दुनिया में एक नया और भरोसेमंद समाधान बनकर सामने आया है  वो भी बिना किसी सर्जिकल परेशानी के।

Current Version

Apr 18, 2025 17:03

Edited By

Avinash Tiwari

Read More at hindi.news24online.com