Multibagger Penny Stock: ऑटोक्लेव्ड ऐरेटेड कंक्रीट(AAC) ब्लॉक्स बनाने वाली एकमात्र लिस्टेड कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ स्पीड से रिटर्न दिया है। महज पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी करीब 24 गुना बढ़ा दी है। कंपनी की बात करें तो प्रमोटर्स पिछले कुछ वर्षों से लगातार अपनी हिस्सेदारी इसमें बढ़ा रहे है और उनकी होल्डिंग मार्च 2020 में 69.32 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 2024 में 72.63 फीसदी पर पहुंच गई। फिलहाल इसके शेयर 67.03 रुपये के भाव (Bigbloc Construction Share Price) पर हैं जो 17 अप्रैल को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस है।
Bigbloc Construction: पांच साल में ₹1 लाख बना ₹24 लाख
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर करीब पांच साल पहले 17 अप्रैल 2024 को महज 2.81 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 67.03 रुपये के भाव पर है यानी कि महज पांच साल में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन में निवेशकों के एक लाख रुपये बढ़कर करीब 24 लाख रुपये बन गए। पिछले पांच कारोबारी दिनों में यह 10 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 16 अक्टूबर 2024 को यह 148.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और 18 फरवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर 58.90 रुपये पर था।
वैसे ध्यान दें कि बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों को अगस्त 2021 में पांच हिस्से में तोड़ने का ऐलान हुआ था जिसकी एक्स-डेट नवंबर 2021 में थी। इसके बाद फेस वैल्यू 10 रुपये से गिरकर 2 रुपये पर आ गई। वहीं बोनस की बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2024 में कंपनी ने एक पर एक शेयर बोनस में देने का ऐलान किया था। इस प्रकार शेयरों के भाव स्प्लिट और बोनस के हिसाब से दो बार एडजस्ट हुए हैं।
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के बारे में डिटेल्स
वर्ष 2015 में बनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन एएसी ब्लॉक बनाने में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है लेकिन स्टॉक मार्केट में लिस्टेड इकलौती कंपनी है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 1.3 मिलियन क्यूबिक मीटर है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.55 फीसदी उछलकर 243.22 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.29 फीसदी बढ़कर 56.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: बिकवाली के माहौल में दिखा मौका, फटाफट पोर्टफोलियो में जोड़ लिए ये शेयर
Netflix Result: धमाकेदार मार्च तिमाही, लेकिन पहली बार नहीं आया सब्सक्राइबर्स का तिमाही आंकड़ा, ये है वजह
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com