Smallcap Stocks to BUY: अगर आप शेयर बाजार में दमदार कमाई की तलाश कर रहे हैं, तो स्मॉलकैप सेगमेंट में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो आने वाले 12 महीनों में 128% से लेकर 210% तक का रिटर्न दे सकते हैं। ट्रेंडलाइन (Trendlyne) की ओर से जुटाए गए एनालिस्ट अनुमानों के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स, मोबिक्विक, शिल्पा मेडिकेयर, आई.जी. पेट्रोकेमिकल्स और पैसालो डिजिटल जैसे स्टॉक्स अगले एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। एनालिस्ट्स ने इन्हें “Strong Buy” की रेटिंग दी है। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टॉक्स आने वाले समय में धमाल मचा सकते हैं-
1. राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports)
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 210% की बढ़त की संभावना दिखाता है। गुरुवार 17 अप्रैल को इसका शेयर एनएसई पर 193.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। गोल्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में इस साल करीब 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
2. वन मोबीक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems)
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, वन मोबीक्विक सिस्टम्स के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 150% की संभावित बढ़त का संकेत देता है। गुरुवार 17 अप्रैल को इसके शेयर एनएसई पर 279 रुपये के भाव पर बंद हुए। डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाले इस कंपनी के शेयर इस साल अबतक करीब 53.74 फीसदी गिर चुके हैं।
3. शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare)
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, शिल्पा मेडिकेयर के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 1525 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 130 फीसदी रिटर्न का अनुमान है। गुरुवार 17 अप्रैल को इसके शेयर एनएसई पर 664.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। फार्मा सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक रीब 18.77 फीसदी की गिरावट आ चुकी है
4. आई जी पेट्रोकेमिकल्स (I G Petrochemicals)
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, I G पेट्रोकेमिकल्स के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 1012 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 130 फीसदी तक की उछाल का अनुमान है। इसके अलावा एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 717 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। गुरुवार 17 अप्रैल को इसके शेयर एनएसई पर 446 रुपये के भाव पर बंद हुए। केमिकल सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
5. पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital)
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 75 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 128% की बढ़त की संभावना दिखाता है। गुरुवार 17 अप्रैल को इसका शेयर एनएसई पर 32.9 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। फिनटेक और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में काम करने वाली इस कंपनी के शेयरों में इस साल करीब 33.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- Nifty 25000 की तरफ बढ़ रहा, छप्परफाड़ कमाई के लिए ऐसे बनाएं इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com