<p style="text-align: justify;">जब भी हम कोई फोन खरीदते हैं तो अकसर डरते हैं कि हमारा फोन चोरी न हो जाए या फिर यह गिरकर टूट न जाए. ऐसे में आपको याद आता है कि जब आप फोन खरीद रहे थे तो आपको सेलर ने मोबाइल इंश्योरेंस को लेकर बताया था. अगर आपने मोबाइल इंश्योरेंस नहीं कराया और सोच रहे हैं कि क्या यह फायदेमंद है या नहीं तो आज हम आपको इसके बरे में सबकुछ बताते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">आज हम आपको बताएंगे कि मोबाइल इंश्योरेंस कितने काम के हैं और क्या आप पैसे बचाते हुए फोन को भी सेफ रख सकते हैं? चलिए जानते हैं-</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल इंश्योरेंस कितना फायदेमंद?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब भी आप किसी दुकान से नया फोन खरीदते हैं या किसी ई कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं तो सेलर आपको मोबाइल इंश्योरेंस बेचने की कोशिश करता है. आप कई बार इसके लिए सीधे मना कर देते हैं. दरअसल फोन के साथ 1000-2000 के मिलने वाले इंश्योरेंस को लेकर बहुत से लोगों की कहना है कि यह किसी काम के नहीं होते. किसी भी कंपनी का नया फोन साल भर खराब नहीं होता, ऐसे में मोबाइल इंश्योरेंस सिर्फ आपका खर्च बढ़ाता है कोई खास लाभ इसका नहीं होता. कई यूजर्स ने शिकायत की कि उनका फोन 30 या 40 हजार का होता है और एक या दो हजार के इश्योरेंस में कंपनी फोन खराब हो जाने पर आपका कुछ खास मदद नहीं करती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अगर लें तो बस ब्रांडेड इश्योरेंस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको मोबाइल इंश्योरेंस लेना ही है तो आप कोई ब्रांडेड इंश्योरेंस ले लें. उदाहरण के लिए ऐपल के साथ आने वाला ऐपल केयर या सैमसंग केयर प्लान. ये इंश्योरेंस खुद स्मार्टफोन ब्रांड उपलब्ध कराते हैं. इन इंश्योरेंस पर आप भरोसा कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यहां यह बता दें कि ब्रांडेड इश्योरेंस थोड़ महंगे होते हैं. इनकी कीमत 7,000 से 20,000 तक हो सकती है. हालांकि इस तरह के प्लान होने के बाद भी अगर आप इंश्योरेंस क्लेम करते हैं, तो आपको फोन रिपेयर या एक्सचेंज कराने पर 2-3 हजार का खर्च उठाना पड़ सकता है. यह खर्च सर्विस चार्ज और टैक्स आदि का होता है.</p>
Read More at www.abplive.com