Multibagger Share: टेलिकम्युनिकेशंस सेक्टर की एक कंपनी का शेयर 5 साल में 28 गुना से ज्यादा मजबूत हो चुका है। 2 साल में कीमत 150 प्रतिशत चढ़ चुकी है। यह कंपनी है ऑप्टिमस इंफ्राकॉम। हाल ही में इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Optiemus Electronics Limited ने स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के साथ पार्टनरशिप की है। यह साझेदारी भारत में नेक्स्ट जनरेशन AIoT (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ऑफ थिंग्स) प्रोडक्ट्स बनाने के लिए है, जैसे ईयरफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट। दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में सालाना 50 लाख AIoT डिवाइस बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे रोजगार के 2,000 से ज्यादा नए अवसर पैदा होंगे।
ऑप्टिमस इंफ्राकॉम एक टेलिकम्युनिकेशंस और मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज है। भारत में यह सब्सिडियरीज या एसोसिएट कंपनियों के जरिए मोबाइल ब्रांड्स और अन्य टेलिकम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, रिटेलिंग और मैन्युफैक्चरिंग में है। कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई थी।
5 साल पहले 20 रुपये का भी नहीं था Optiemus Infracom शेयर
ऑप्टिमस इंफ्राकॉम का शेयर 17 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 487.45 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 17 अप्रैल 2020 को शेयर 17 रुपये के भाव पर था। इस तरह पिछले 5 साल में 2767.35 प्रतिशत के रिटर्न ने शेयर में लगाए गए 25000 रुपये के अमाउंट को आज की तारीख में 7 लाख रुपये बना दिया होगा। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 14 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 28 लाख रुपये से ज्यादा और 2 लाख रुपये का निवेश 57 लाख रुपये हो गया होगा।
कंपनी का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत लगभग 80 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं केवल एक सप्ताह में इसने 25 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में 8 फरवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 73.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने आखिरी बार साल 2023 में 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Jio Financial Services Q4 Results: मार्च तिमाही में रेवेन्यू 18% बढ़ा, ₹0.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 5 करोड़ रुपये
Optiemus Infracom का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 145.25 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा लगभग 5 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 57 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 644.43 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 25 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर लगभग 3 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com