American President Donald Trump Says Tariffs Could Replace Income Tax In US know details

Trump On Income Tax In US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जिससे देश की टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव हो सकता है. उन्होंने कहा है कि अगर टैरिफ से सरकार को पर्याप्त पैसा मिल जाता है तो इनकम टैक्स को हटाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि 1800 के दशक में अमेरिका ने टैरिफ से अच्छा वित्तीय फायदा उठाया था और देश सबसे अमीर देशों में गिना जाता था.

फॉक्स नोटिशियस को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “हमारे देश में पहले 1870 से 1913 तक आयकर नहीं होता था. तब सरकार टैरिफ से ही सारा पैसा जुटाती थी, और हमारा देश उस समय दुनिया का सबसे अमीर देश था.”

टैक्स के बदले टैरिफ
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अमेरिका में एक बार फिर टैरिफ आधारित आर्थिक मॉडल अपनाना चाहते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह रकम इतनी अधिक हो सकती है कि इससे इनकम टैक्स की जगह ली जा सकती है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस बदलाव को लागू करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी अनिवार्य होगी. कोरोना महामारी के बाद टैक्स सिस्टम में बदलाव के प्रयास और भी तेज हो गए हैं.

90 दिन की इंपोर्ट टैक्स
2 अप्रैल को ट्रंप की ओर से घोषित भारी टैरिफ ने वित्तीय बाजारों में घबराहट फैला दी थी. इसके कारण उन्होंने 90 दिनों की आंशिक छूट देने का फैसला किया, लेकिन साथ ही चीन पर लगने वाले शुल्क को 145% तक बढ़ा दिया.

अमेरिका में आयकर की स्थिति
1913 में अमेरिकी संविधान के 16वें संशोधन के बाद से कांग्रेस को इनकम टैक्स लगाने का अधिकार मिला. वर्तमान में अमेरिका के कई राज्य अपने स्तर पर भी इनकम टैक्स वसूलते हैं. हालांकि, 8 राज्य ऐसे हैं- अलास्का, फ्लोरिडा, न्यू हैम्पशायर, नेवादा, साउथ डकोटा, टेनेसी, टेक्सास और व्योमिंग,जहां व्यक्तिगत आयकर नहीं वसूला जाता. वहीं वाशिंगटन राज्य मजदूरी या वेतन पर टैक्स नहीं लगाता, लेकिन 270,000 डॉलर से ज्यादा कैपिटल इनकम पर टैक्स लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Pakistan On Kashmir: ‘भारत की 13 लाख की सेना…ये इस्लामाबाद के गले की नस’, कश्मीर पर फिर बोल गए PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर

Read More at www.abplive.com