Stock Market Today: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर अचानक आई रैली; सेंसेक्स 1200 अंक ऊपर, निफ्टी 300 अंक उछला

Stock Market Today: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी, लेकिन दिन में अचानक से तेज उछाल आई. सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर चल रहा था. निफ्टी भी 350 अंकों की तेजी के साथ 23,800 के करीब पहुंच था. बैंक निफ्टी अपने लाइफटाइम हाई के करीब था. इंडेक्स 1200 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 54,400 के करीब था. 

अनिल सिंघवी का मार्केट आउटलुक

किन लेवल्स के ऊपर बंद होने पर मिलेगा बड़ा ब्रेकआउट?

– 25 मार्च के हाई 23870 के ऊपर निफ्टी बंद हुआ तो मजा आएगा

– अगला टार्गेट होगा 24500 के पास

– निफ्टी जब तक 23200 के नीचे बंद ना हो चिंता नहीं

– बैंक निफ्टी 26 सितंबर 2024 के लाइफ हाई 54467 के बेहद करीब

– 54500 के ऊपर बंद होने पर होगी और शानदार तेजी

– बैंकिंग शेयरों में BUY ON DIPS की रणनीति रखें

– बैंकों से ज्यादा कमाई NBFC शेयरों में होगी

– ऑटो, रियल एस्टेट और फिनटेक शेयरों में भी निवेश का अच्छा मौका

मंदी खत्म, तेजी शुरू?

– 4 दिनों का बाजार का मूव भरोसा बढ़ाने वाला

– टैरिफ वॉर की चिंताएं कम और घरेलू संकेत हुए मजबूत

– थोड़ा उतार-चढ़ाव भले ही रहे लेकिन सबसे बुरा वक्त बीत गया

– आज भी लगातार तीसरे दिन FIIs की खरीदारी के संकेत

– डॉलर इंडेक्स का 100 के नीचे टिकना बेहद पॉजिटिव

– भारतीय बाजार प्री-टैरिफ लेवल पार करने में रहे सबसे आगे

– अब सिर्फ 2 ही चीजें बाजार को कमजोर कर सकती हैं

– पहला, बहुत ही खराब नतीजे और गाइडेंस

– दूसरा, चीन टैरिफ वॉर को जोर से ना भड़का दे

मिड-स्मॉलकैप में कहां खरीदारी के हैं मौके?

– छोटी-बड़ी NBFCs, फिनटेक कंपनियां, फर्टिलाइजर और एग्रो केमिकल शेयर, मिडकैप रियल एस्टेट, FMCG में अब भी निवेश का मौका

आखिरी डेढ़ घंटे की क्या हो स्ट्रैटेजी?

– लंबे वीकेंड से पहले बाजार बेहद मजबूत और बेहद अहम लेवल पर

– ये है Make or Break लेवल

– इसलिए नई पोजीशन सोमवार को ही बनाएं

– शॉर्ट पोजीशन जरूर काट लें

– तेजी की पोजीशन होल्ड करें, हेज कर लें

ओपनिंग में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 700 अंकों की गिरावट थी.  सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी स्टॉक्स में दर्ज हो रही थी. Wipro आज निफ्टी 50 पर टॉप लूजर था. ICICI Bank, Bharti Airtel, Sun Pharma, Apollo Hospital, HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल थे. वहीं, Wipro, HCL Tech, Hero Moto, Coal India, Tata Steel, Tech Mahindra में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी.

अगर पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले ओपनिंग का लेवल देखें तो सेंसेक्स 76 अंक नीचे 76,968 पर खुला था. निफ्टी 36 अंक नीचे 23,401 पर खुला था. बैंक निफ्टी 53 अंक ऊपर 53,153 पर खुला और रुपया 20 पैसे मजबूत 85.48/$ पर खुला.

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

टैरिफ वॉर पर अमेरिका में महंगाई को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में शेयर बाजार में इसका साफ असर दिखाई दे रहा है. बुधवार को वॉल स्ट्रीट पर बड़ी उठापटक देखी गई. दरअसल, टैरिफ पर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई बढ़ने और अमेरिका के मंदी में जाने की आशंका जताई है. उन्होंने टैरिफ पॉलिसी साफ होने तक ब्याज दरें नहीं घटाने के संकेत दिए हैं. ऐसे में फेड की चिंता और टेक शेयरों में भारी बिकवाली से कल अमेरिकी बाजार लुढ़क गए थे. 1000 पॉइंट की उठापटक के बीच डाओ 700 अंक टूटा तो नैस्डैक में 500 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज हुई. आज सुबह GIFT निफ्टी 45 अंक गिरकर 23393 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 200 अंक ऊपर तो निक्केई में करीब 200 अंकों की तेजी आई थी.

 बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • US में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ने और मंदी का डर: पॉवेल
  • डाओ 699 अंक, नैस्डैक 516 अंक टूटा
  • सोना $3371 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, क्रूड $66 के पार
  • डॉलर इंडेक्स 5 दिनों से 100 के नीचे, बॉन्ड यील्ड भी गिरी
  • निफ्टी में Infosys, HDFC Life, Jio Fin के नतीजे आएंगे
  • नतीजों के बाद Wipro का ADR गिरा, Angel का प्रदर्शन खराब

कमोडिटी बाजार का एक्शन

गोल्ड में लगातार रिकॉर्ड हाई का सिलसिला जारी है. सोने ने कल 2200 रुपए उछलकर 95,740 का लाइफ हाई छुआ तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 125 डॉलर की बड़ी छलांग लगाकर पहली बार 3370 डॉलर के ऊपर निकला. चांदी लगातार आठवें दिन मजबूती के साथ 33 डॉलर के पास पहुंची तो घरेलू बाजार में 1300 रुपए उछलकर 96,000 के ऊपर बंद हुआ. कच्चा तेल 2 परसेंट चढ़कर 66 डॉलर के ऊपर था. डॉलर इंडेक्स एक परसेंट गिरकर 99 के पास था. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड लगातार तीसरे दिन फिसलकर सवा चार परसेंट पर आ गई थी. 

अगर Q4 Results का अपडेट देखें तो कल मिले-जुले नतीजों और कमजोर गाइडेंस के बाद Wipro का ADR 3 परसेंट गिरा. Angel One के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर रहे. आज निफ्टी में Infosys, HDFC Life और Jio Financial के नतीजे आएंगे. F&O में HDFC AMC और Tata Elxsi के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com