
मई-जून की भीषण गर्मी में एसी के बिना रह पाना बेहद मुश्किल है।
AC Electricity Consumption Bill in One Month: अप्रैल महीना आते ही गर्मियों ने भी दस्तक दे दी है। गर्मी अब धीरे धीरे बढ़ रही है और ऐसे में पंखे कूलर भी शुरू हो गए हैं। अप्रैल का महीना तो पंखे और कूलर के साथ बीत जाएगा लेकिन मई-जून और जुलाई की भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर ही साथ देने वाला है। कई लोगों ने तो अभी ही एसी को चालू कर दिया है। गर्मी बढने के साथ ही एसी की डिमांड भी तेजी से बढ़ जाती है यही वजह है कि मई जून के महीने में इसकी सेल में भारी उछाल देखी जाती है। एसी हमें गर्मी से राहत तो देती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका एसी एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है।
तेज चिलचिलाती धूप से होने वाली गर्मी के मौसम में कूलर भी पूरी तरह से फेल हो जाते हैं। ऐसे में सिर्फ एसी की ठंडी हवा ही राहत देती है। लेकिन जैसे ही एसी का इस्तेमाल होने लगता है बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ने लगता है। यही वजह है कि कई लोग एसी तो लगवा लेते हैं लेकिन ज्यादा बिल न आए इसके लिए कुछ ही घंटे इस्तेमाल करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि अगर आप डेली 8-10 घंटे तक एसी का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो बिजली की कितनी खपत होगी और बिल कितना आएगा।
10 घंटे AC चलाने में कितना एगा बिल?
अगर आपने अपने यहां 1.5 टन कैपेसिटी वाला एसी लगा रखा है तो यह औसतन हर घंटे करीब 2.25 यूनिट बिजली की खपत करता है। अगर आप हर दिन 10 घंटे एसी इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस तरह डेली 22.5 यूनिट बिजली खर्च होगी। इस तरह पूरे महीने यानी 30 दिन में आपका एसी 675 यूनिट बिजली कंज्यूम करेगा।
हम मान के चलते हैं कि आपके क्षेत्र में बिजली की दर 7 रुपये यूनिट है तो एक महीने बिजली की कुल लागत 675 यूनिट x 7 रुपये = 475 रुपये प्रति माह होगी। अगर आप एसी के साथ साथ रेफ्रिजरेटर, कूलर, वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिजली की खपत का बिल 6000 से 8000 रुपये तक पहुंच सकता है।
घंटे के हिसाब से जानें AC का बिजली बिल
- अगर आप डेली 6 घंटे एसी चलाते हैं तो कुल 405 यूनिट बिजली खर्च होगी और 2,835 रुपये बिल आएगा
- अगर आप हर दिन 8 घंटे एसी चला रहे हैं तो कुल 540GB यूनिट बिजली खर्च होगी जिसका बिल 3,780 रुपये आगा।
- अगर आप 12 घंटे एसी चला रहे हैं तो कुल 810 यूनिट बिजली खर्च होगी जिसका मंथली बिल करीब 5670 रुपये आएगा।
आपको बता दें कि ऊपर बताया गया अनुमानित बिजली का बिल 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कैल्कुलेट किया गया है। अगर आपके क्षेत्र में प्रति यूनिट का खर्च इससे ज्यादा तो बिजली का बिल भी अधिक आएगा।
AC में बिजली की खपत को कैसे कम करें
- नया एसी खरीद रहे हैं तो इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला एसी खरीदें
- समय-समय पर एसी सर्विस कराएं और साथ ही फिल्टर को समय पर क्लीन करें।
- एसी बिजली की खपत न करे इसके लिए टेम्प्रेचर को 23-26 डिग्री के बीच में ही रखें।
- एसी वाले रूम में अधिक हीट जनरेट करने वाले उपकरण न रखें।
यह भी पढ़ें- 1200 रुपये से कम में 365 दिन की वैलिडिटी, सालभर के लिए खत्म होगी रिचार्ज की टेंशन
Read More at www.indiatv.in