Stocks On Broker’s Radar: ल्यूपिन, जायडस लाइफ, भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर – stocks on brokers radar shares of lupin zydus life bharti airtel indigo indian hotels and spicejet on the radar of brokerages

Stocks On Broker’s Radar: आज बाजार में ल्यूपिन, जायडस लाइफ के शेयर फोकस में रहेंगे। US कोर्ट से ल्यूपिन, जायडस लाइफ को झटका लगता है। कोर्ट ने Myrbetriq दवा पेटेंट केस में ऑर्डर दिया है। US कोर्ट ने Astellas फार्मा के पक्ष में फैसला सुनाया है। Mirabegron दवा पेटेंट को लेकर मामला था। Astellas ने दोनों कंपनियों के खिलाफ केस किया था। Myrbetriq दवा का पेटेंट Astellas फार्मा के पास है। Mirabegron पेटेंट Myrbetriq जेनेरिक के समान है। Overactive ब्लैडर के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस-

नोमुरा ने फार्मा सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Mirabegron जेनेरिक पर अमेरिकी कोर्ट के फैसले से झटका लगा है। कोर्ट के फैसले का कंपनी के मुनाफे पर असर संभव है। Mirabegron जेनेरिक दवा ल्यूपिन और जायडस बेचते हैं। इस खबर के बाद जायडस 7% तो ल्यूपिन का शेयर 4% गिरा। Mirabegron जेनेरिक पर कानूनी लड़ाई जारी रह सकती है। जायडस/ल्यूपिन के FY26F EPS पर 9.6%/6.7% का असर संभव है

टेलीकॉम सेक्टर पर बर्नस्टीन ने कहा कि उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम डिफेंसिव सेक्टर बना है। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी दिखाई दे रही है। इस साल भारती एयरटेल में 10% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। इस साल इंडस टावर में 8% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला। इस साल ज्यादातर एशियाई टेलीकॉम शेयरों में गिरावट दिखाई दी है। उन्होंने भारती एयरटेल को इस सेक्टर की टॉप पिक बताया है। इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2020 रुपये तय किया है।

Wipro Share Price: विप्रो के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जानें स्टॉक पर तीन दिग्गज ब्रोकरेज की निवेश रणनीति

एचएसबीसी ने ट्रवेल एंड लीजर सेक्टर पर अपनी राय देते हुए कहा कि ट्रैवेल और होटल शेयरों में लगातार अच्छी मजबूती नजर आई है। महाकुंभ और सप्लाई की कमी से Q4 को सपोर्ट मिला। Q4 के बाद भी होटल सेक्टर के लिए कोई बड़ी चिंता नहीं है। लेकिन एयरलाइंस पर लागत बढ़ने का दबाव पड़ सकता है। सस्ते क्रूड, मजबूत यील्ड से बढ़ी लागत की भरपाई संभव है।

इस सेक्टर से एचएसबीसी ने इंडिगो पर खरीदारी की राय दी है। उसका टारगेट 5975 रुपये तय किया है। इसके साथ ही इंडियन होटल्स पर भी ब्रोकरेज ने बुलिश रेटिंग के साथ इसका लक्ष्य 944 रुपये तय किया है। इसके अलावा स्पाइसजेट पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 25.10 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com