Shani Sade Sati And Dhaiya 2025: शनि देव को कर्मों का दंडनायक कहा जाता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या मनुष्य के जीवन में बड़े बदलाव लेकर आती है. साल 2025 में शनि का गोचर 29 मार्च को हुआ है. शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शनि के गोचर के बाद कई राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का असर रहेगा. जिससे इन 5 राशियों के करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों में परिवर्तन आ सकते हैं.
शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sade Sati)
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण रहेगा. जिससे कुंभ राशि वालों को मानसिक तनाव हो सकता है. परिवार में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कुंभ राशि वालों को संयम रखना होगा और धैर्य रखकर अपने कार्यों को करना होगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा, जिसका असर दिखेगा. मीन राशि वालों के लिए 2025 का समय कठिन रहेगा. इस दौरान मीन राशि वालों को अपने कार्यक्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. एकाएक आप पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. जिस कारण आपको मानसिक तनाव का शिकार होना पड़ सकता है. सेहत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. हर कार्य को करते समय संयम बनाकर रखें.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों पर साल 2025 में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण रहेगा. इस दौरान आपका मन अशांत रह सकता है, आपकी योजनाएं विफल हो सकती है. आपके काम रुक सकते हैं. सेहत में गिरावट आ सकती है.
शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiya)
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों पर शनि के राशि परिवर्तन के बाद शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. यह समय आपके लिए संघर्ष वाला रहेगा. इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल होगा. धन संबंधित मामलों में ख्याल रखें, पैसा नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या का असर रहेगा. इस दौरान वृश्चिक राशि वालों को निर्णय लेने में भ्रम की स्थिति बन सकती है. करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य बनाकर रखें.
Read More at www.abplive.com