china issued more than 85 thousands visas for indian nationals amid trade war with the united states of america

China issued 85,000+ visas for Indians : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चीन का ट्रेड वॉर लगातार जारी है. इस बीच चीन ने हिंदी-चीनी भाई-भाई का राग अलापते हुए भारत को लुभाने के लिए एक नया ऐलान किया है. चीन ने भारत के लोगों के लिए 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किए हैं.

भारत में चीन के दूतावास ने एक जनवरी से नौ अप्रैल, 2025 के बीच 85,000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों के लिए वीजा जारी किए हैं. चीन ने यह कदम भारत और चीन के बिगड़े रिश्तों में सुधार और दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों को और गहरा करने की दिशा में उठाए हैं.

चीनी राजदूत ने भारतीय नागरिकों को दिया न्यौता

भारत में चीनी राजदूत शू फेहॉन्ग ने ज्यादा से ज्यादा भारतीय नागरिकों को चीन में आने के लिए न्यौता दिया है और चीन के खुले, सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण वातावरण का आनंद उठाने को कहा है.

सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की जानकारी

चीनी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में राजदूत ने कहा कि पिछले हफ्ते बुधवार (9 अप्रैल, 2025) तक भारत में चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट्स ने चीन की यात्रा करने के लिए 85 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं. चीन में भारत से आने वाले दोस्तों का तहे दिल से स्वागत है.

चीन ने भारतीय यात्रियों को दी कई छूट

चीन ने अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर के बीच भारत की ओर दोस्ताना हाथ बढ़ाया है. चीन ने भारी संख्या में भारतीय नागरिकों को चीन में यात्रा करने के लिए वीजा भी जारी किया है. इसके अलावा भी चीन ने भारतीय पर्यटकों को कई तरह की छूट दी है, जिनमें सबसे जरूरी छूट यह है कि चीन के वीजा के लिए अप्लाई करने वाले भारतीय नागरिक को अब अनिवार्य तौर पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चीन के इस कदम से भारतीयों के लिए वीजा आवेदन करने की प्रक्रिया आसान होगी. वहीं, अगर भारतीय नागरिक कम समय के लिए चीनी यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें अपना बायोमिट्रिक डेटा पेश करने की भी अब आवश्यकता नहीं होगी.

Read More at www.abplive.com