Gold Price Outlook: ग्लोबल मार्केट्स में हलचल और डॉलर में कमजोरी के बीच अगर किसी को फायदा हो रहा है तो वो गोल्ड. अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. सोने में लगातार तेजी का दौर जारी है. आज बुधवार को सोने ने फिर नया रिकॉर्ड छुआ है. MCX पर गोल्ड की कीमतें 1800 रुपये से ज्यादा की तेजी लेकर 95,300 के पार जा चुकी हैं. वहीं, अतंरराष्ट्रीय बाजार में COMEX पर सोना $3,310 के ऊपर पहुंचा है. US में सोने का स्पॉट भाव $3,280 के पार है. बीते 1 हफ्ते में सोने के 7% से ज्यादा दाम बढ़े हैं.
Read More at www.zeebiz.com