दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स के लिए Google एक बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है. दरअसल Google ने तय किया है कि अब अलग-अलग देशों के लिए बनाए गए लोकल डोमेन्स (जैसे डॉट इन, डॉट यूके, डॉट जेपी) को हटाकर, एक ही डोमेन ‘गूगल डॉट कॉम’ पर सबको ले जाया जाएगा. यानी आप चाहे जिस भी देश में हों, Google की वेबसाइट खोलने पर आप सीधा google.com पर पहुंच जाएंगे.
क्यों हो रहा है ये बदलाव?
असल में Google पहले से ही आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको सर्च रिजल्ट दिखाता है. यानी अगर आप अमेरिका में हैं, तो आपको वहीं के ट्रेंडिंग टॉपिक और लोकल न्यूज मिलेगी. अब इसी सिस्टम को और आसान बनाते हुए, गूगल ने सबके लिए एक जैसा डोमेन रखने का फैसला किया है.
यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?
इस बदलाव से आपकी सर्च क्वालिटी या रिजल्ट्स पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।. हां, कुछ लोगों को अपनी लैंग्वेज या रीजन से जुड़ी सेटिंग्स दोबारा सेट करनी पड़ सकती हैं. जैसे अगर आप हिंदी में रिजल्ट चाहते हैं, तो आपको अपनी भाषा की सेटिंग फिर से देखनी होगी.
लोकल रिजल्ट अब भी मिलते रहेंगे
अगर आपको ये लग रहा है कि अब सिर्फ इंटरनेशनल कंटेंट ही दिखेगा, तो ऐसा नहीं होगा. Google आपकी रियल टाइम लोकेशन के आधार पर वैसे ही लोकल रिजल्ट्स दिखाता रहेगा जैसे पहले दिखाता था. यानी अगर आप जापान में हैं, तो जापानी वेबसाइट्स और कंटेंट ही सामने आएगा.
बदलाव कब से दिखेगा?
Google ने साफ किया है कि ये अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा और इसमें कुछ महीने लग सकते हैं. एक बार ये पूरी तरह लागू हो गया, तो फिर अलग-अलग देश के URL टाइप करने पर भी ब्राउजर सीधे आपको google Dot com पर पहुंचा देगा.
Google का यह कदम इंटरनेट को एक समान और ज्यादा आसान बनाने की दिशा में है. अगर आप एक रेगुलर Google यूजर हैं, तो आपको बस थोड़ी-बहुत सेटिंग्स पर ध्यान देना होगा, बाकी आपका अनुभव पहले जैसा ही बना रहेगा तेज, लोकल और पर्सनलाइज्ड.
Read More at www.abplive.com