लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार देर रात एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब आईपीएस अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है। इस लिस्ट में गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नरों के साथ-साथ कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं।
पढ़ें :- बाल तस्करी मामले में यूपी सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, दिया ये दिशा-निर्देश
योगी सरकार ने जिन IPS के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, उसमें गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर (CP) अजय मिश्रा का भी नाम है। IPS अजय मिश्रा को गाजियाबाद से प्रयागराज रेंज का IG बनाया गया है। जबकि आगरा के CP रविंद्र गौड़ गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। इसी तरह आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार को आगरा के सीपी की जिम्मेदारी मिली है। इस क्रम में शैलेश पांडेय आगरा के DIG बनाए गए हैं। शैलेश इससे पहले मथुरा के डीआईजी पद पर तैनात थे।
नीलाब्जा चौधरी को ADG (अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी) की जिम्मेदारी दी गई है। नीलाब्जा इससे पहले ADG एटीएस के पद पर तैनात थीं। सरकार ने प्रयागराज के IG प्रेम कुमार गौतम को भी नई तैनाती दी है। प्रेम कुमार आईजी ATS बनाए गए हैं।
इसी तरह बुलंदशहर के SSP (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) श्लोक कुमार को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह बुलंदशहर का SSP बनाया गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक, उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड प्रेमचंद को मेरठ 6वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया है। बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है। वहीं सेनानायक, 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से सूरज कुमार राय को बागपत का एसपी बनाया गया है।
पढ़ें :- UP IAS Transfer : योगी सरकार ने नौ आईएएस अफसरों किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन सिंह प्रतीक्षारत
Read More at hindi.pardaphash.com