Boney Kapoor First Wife Mona Shourie: फिल्ममेकर बोनी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दो शादियां की. पहली शादी मोना सूरी के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे एक बेटा अर्जुन कपूर और एक बेटी अंशुला कपूर हैं. वहीं दूसरी शादी उन्होंने सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ की थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर के दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं.
बोनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी विवादों में रही थीं. क्योंकि उस वक्त बोनी मोना के साथ शादीशुदा थे. जब मोना को श्रीदेवी और बोनी के अफेयर का पता चला था तो वो शॉक्ड रह गई थीं. मोना ने एक इंटरव्यू में अपने दर्द के बारे में बताया था.
जब मोना सूरी को दी गई सलाह
DNA को दिए एक पुराने इंटरव्यू में मोना ने कहा था, ‘वो बेइज्जती दर्दभरी थी, सामने हीरोइन थी और मुझ पर दया की गई. मुझे नीचा दिखाया गया. इंडस्ट्री की पत्नियों ने मुझे सुझाव दिए कि मुझे वजन कम कर लेना चाहिए या फिर स्पा ज्वॉइन करना चाहिए. इन सब चीजों ने मुझे ये एहसास करवाया कि मुझे खड़ा होना होगा और खुद को मजबूत बनाना होगा और सबकुछ फिर से शुरू करना होगा. मैंने अपने पेरेंट्स से कहा कि मैं अपनी पहचान बनाना चाहती हूं.’
आगे मोना ने कहा था, ‘अगर किसी की जिंदगी में आपकी जगह नहीं है, आपकी जिंदगी में भी उसकी जगह नहीं होनी चाहिए. ये मेरी आकाशवाणी थी. मैंने समझा कि मैं फेल नहीं हुई हूं. मेरा रिश्ता फेल हुआ है.’
बता दे कि मोना सूरी और श्रीदेवी दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं. मोना सूरी की डेथ 25 मार्च 2012 को हुई थी. वहीं श्रीदेवी की डेथ 24 फरवरी 2018 को हुई थी.
ये भी पढ़ें- Sshura Khan Pregnancy Rumors: 57 की उम्र में एक बार फिर पिता बनेंगे अरबाज खान, दूसरी पत्नी शूरा खान हैं प्रेग्नेंट?
Read More at www.abplive.com