Shani Jayanti 2025: शनि देव का जन्मोत्सव शनि जयंती के नाम से जाना जाता है. हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि देव महाराज की जयंती के रुप में मनाया जाता है. शनि जयंती के दिन शनि की साढ़ेसाती और शनि ढैय्या वालों को शनि देवा की पूजा-पाठ करने से और दान करने से राहत मिलती है. जानते हैं साल 2025 में किस दिन पड़ेगी शनि जयंती.
शनि जयंती 2025 तिथि
- अमावस्या तिथि 26 मई, 2025 को दोपहर 12.11 मिनट पर शुरू होगी.
- अमावस्या तिथि समाप्त 27 मई, 2025 को रात 8.31 मिनट पर होगी.
- शनि जयंती 27 मई, 2025 मंगलवार के दिन मनाई जाएगी.
शनि देव का जन्म ज्येष्ठ अमावस्या तिथि को हुआ था.शनि जयंती को शनि अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.भगवान शनि ग्रहों के राजा भगवान सूर्यदेव और माता छया के पुत्र हैं. शनि जयंती उत्तर भारत और दक्षिण भारत में अलग-अलग तिथि को मनाई जाती है. उत्तर भारत में ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है वहीं दक्षिण भारतीय अमावस्यान्त कैलेण्डर के अनुसार शनि जयन्ती वैशाख माह की अमावस्या तिथि पर आती है.
शनि जयन्ती के दिन भक्त शनि देव का आशीर्वाद पाने के लिए शनि मन्दिरों में दर्शन करते हैं और उन्हें तेल अर्पित करते हैं. शनि देव महाराज को न्याय का देवता माना गया है, जो लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं.
शनि जयंती 2025 पर क्या करें?
- काले तिल, काले वस्त्र, काले चने और तेल का दान करें.
- पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं.
- शनि स्तोत्र, शनि चालीसा या हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- अपने कर्मों में ईमानदारी रखें और किसी गरीब या ज़रूरतमंद की मदद करें.
Shani Dev: 15 अप्रैल से शनि खोलेंगे कर्मों का खाता इन राशियों की शुरू होगी सबसे बड़ी परीक्षा!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com