BTST/STBT Calls for Wednesday : सेंसेक्स, निफ्टी में आज धुआंधार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1578 प्वाइंट चढ़कर 76 हजार 735 पर बंद हुआ। निफ्टी 500 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 329 पर बंद हुआ। शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार का जोश हाई रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार खरीदारी रही। निफ्टी बैंक साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में खरीदारी नजर आई। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – IREDA
मानस जायसवाल ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इरेडा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 159 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 169 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 156 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Prestige Estates
प्रकाश गाबा ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए प्रेस्टीज एस्टेट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1199 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1225-1250 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1185 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
बाजार तूफानी तेजी के साथ बंद, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल – CDSL
रचना वैद्य ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सीडीएसएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1228 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1250 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1215 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल कॉल – IRCTC
सोनी पटनायक ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए आईआरसीटीसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 753 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 770 से 775 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 745 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का BTST कॉल – BHEL
श्रीकांत चौहान ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीएचईएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 222 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 230 से 235 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 217 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com