नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (India’s star batsman Shreyas Iyer) को आईसीसी (ICC) ने बड़ा सम्मान दिया है। मार्च महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) चुना गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और जैकब डफी (Jacob Duffy) को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया है। अय्यर को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। जहां उन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान और दुबई में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में अय्यर के बल्ले से 243 रन निकले थे और वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अपनी इस उपलब्धि के दम पर अय्यर ने खास लिस्ट में जगह बना ली है।
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, ICC से देगा ये खास तोहफा!
Indian Men’s cricketers to win ICC player of the month award:
1) Shubman Gill (3 Times)
2) Jasprit Bumrah (2 Times)
3) Shreyas Iyer (2 Times)
4) Rishabh Pant
5) Ravichandran Ashwin
6) Bhuvneshwar Kumar
7) Virat Kohli
8) Yashasvi Jaiswal pic.twitter.com/fYVy4DZ9NU— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
पढ़ें :- BCCI Central Contract: रोहित-कोहली-जड़ेजा का डिमोशन, A+ ग्रेड में इनकी एंट्री; सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़े बदलाव!
श्रेयस इसी के साथ एक से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह भी एक से ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। बुमराह ने जहां दो बार यह अवॉर्ड जीता है, वहीं गिल ने सबसे ज्यादा तीन बार इस सम्मान को अपने नाम किया है।
जानें ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ बनने पर क्या बोले अय्यर?
‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (Player of the Month) बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा,कि खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान वास्तव में बेहद खास है। मैं इस पल को हमेशा संजोकर रखूंगा। बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मैं अपने साथी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के अटूट समर्थन और विश्वास का आभारी हूं।
Read More at hindi.pardaphash.com