Jammu Kashmir News: जम्मू के पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के लासना गांव मे सोमवार देर शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. सेना के मुताबिक जब सोमवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ उसके बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए.
यह अतिरिक्त सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करने के लिए वहां भेजे गए कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल न हो. इलाके में सेना, पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने सोमवार रात लसाना गांव में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया, जहां उन्होंने 3-4 आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट मिलने के बाद शाम को तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया था.
निकास मार्ग सील, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने और गोलीबारी होने के बाद, घेराबंदी को मजबूत करने के लिए सुरनकोट और पुंछ से और सुरक्षाकर्मियों को लसाना भेजा गया है. सेना के मुताबिक, “घेराबंदी को मजबूत किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल न हो जाएं. पुलिस द्वारा निकास मार्गों को सील किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं.
अधिकारियों ने कहा कि सुरनकोट के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबरें मिली थीं. संदिग्धों की संख्या तीन से चार के बीच मानी जा रही है. पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के तीन शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया था.
जम्मू के पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान तेज
इससे पहले कठुआ जिले की हीरानगर तहसील के सफियान जखोले में मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हालांकि, बाकी आतंकवादी भागने में सफल रहे थे. पिछले सप्ताह उधमपुर जिले की रामनगर तहसील के जोफर में भी मुठभेड़ हुई थी, लेकिन आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया था. सुरक्षा बलों ने जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों के पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- ‘अब समय आ गया है कि…’
Read More at www.abplive.com